
इमरान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Khan Death Rumours: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में हैं, लेकिन उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच उनकी बहन नौरीन नियाजी ने मीडिया से बात की और इमरानकी स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। नौरीन ने साफ कहा कि अगर उनके भाई को कुछ ही होता है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के लिए अच्छा नहीं होगा।
नौरीन ने कहा कि इमरान खान कई मामलों में बरी हो चुके हैं, फिर भी उन्हें जेल में बंद रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान को आइसोलेशन यानी अकेलेपन में रखा गया है और उनके परिवार को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। उनका कहना था कि जब तक वह खुद इमरान को देखकर यह न जान लें कि वह ठीक हैं, तब तक परिवार को कोई भरोसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बहुत परेशान करने वाली स्थिति है।
मीडिया से बात करते हुए नौरीन ने बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने इमरान खान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। उनका दावा है कि पाकिस्तान की जनता इमरान खान के साथ खड़ी है और दुनिया भर में लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं। नौरीन ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने इमरान खान को मारने जैसी कोई योजना बनाई, तो इसका जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि इमरान खान निर्दोष हैं, फिर भी उन्हें तकलीफ दी जा रही है।
इमरान खान के परिवार के लोग कई बार जेल जाकर उनसे मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। कई राजनीतिक नेता भी इमरान खान से मिलना चाहते थे, लेकिन किसी को मिलने नहीं दिया गया। इससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से किसी भी वक्त आ सकती है बुरी खबर…पूर्व PM खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर, बढ़ी हलचल
इमरान खान और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बीच पुरानी रंजिश भी चर्चा में है। यह विवाद साल 2019 में शुरू हुआ था, जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे और आसिम मुनीर आईएसआई के प्रमुख। इमरान खान ने मुनीर को उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद से हटा दिया था। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। उसी समय से दोनों के रिश्ते खराब बताए जाते हैं और माना जाता है कि आज की स्थिति पर इसका असर दिखाई देता है।






