
US ने रूस को सौंपी शांति योजना, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक नया संकेत तब मिला, जब क्रेमलिन ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अमेरिका ने जिनेवा में हुई हालिया वार्ता के बाद रूस को शांति योजना के महत्वपूर्ण बिंदु सौंप दिए हैं। यह वही 28-बिंदुओं वाली योजना है, जिस पर 23 नवंबर को अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच गहन चर्चा हुई थी।
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने मीडिया ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि इन मुख्य विवरणों पर चर्चा अगले सप्ताह मॉस्को में होगी। उन्होंने इसे एक सकारात्मक प्रगति बताते हुए यह भी कहा कि रूस इस मुद्दे पर ‘‘मेगाफोन कूटनीति’’ यानी सार्वजनिक बयानबाजी से बचना चाहता है।
पेसकोव ने कहा, “हम यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक बहस का विषय नहीं बनाना चाहते। विवरणों पर चर्चा केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही की जाएगी।”
इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी संकेत दे चुके हैं कि अमेरिका की यह योजना यूक्रेन संकट को समाप्त करने की नींव रख सकती है। पुतिन की ओर से ऐसे बयान ने इस प्रक्रिया को और महत्व प्रदान किया है, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से पश्चिमी देशों की मध्यस्थता को लेकर संदेह जताया था।
इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर योजना को और विकसित कर रही है, ताकि यूक्रेन की दीर्घकालिक सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम जिनेवा में तय किए गए बिंदुओं को आगे बढ़ाकर एक ऐसी रणनीति तैयार कर रहे हैं, जो शांति और सुरक्षा गारंटी का आधार बने।”
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है और युद्धग्रस्त इलाकों के लिए पर्याप्त रक्षा सहायता प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि शांति योजना को रूस और यूक्रेन दोनों के इनपुट के आधार पर ‘‘सूक्ष्म रूप से संशोधित’’ किया गया है, और लगभग सभी विवादित बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ पुतिन से मिलने मॉस्को जा रहे हैं, जबकि सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी नेतृत्व से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें:- मिडिल ईस्ट फिर सुलगा! इजरायल ने दक्षिणी सीरिया को बनाया निशाना, कई लोगों की दर्दनाक मौत
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात तभी करेंगे, जब समझौता अंतिम रूप में होगा या उसके करीब होगा। इससे यह संकेत मिलता है कि अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है और दोनों पक्षों को एक अंतिम ढांचे पर सहमत कराने की कोशिश कर रहा है।






