
सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips: हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि हमें सड़क पर चलते समय अचानक से सोना या पैसा गिरा हुआ मिल जाए, लोग तुरंत इन चीजों को उठाकर अपने पास रख लेते हैं, वहीं कई लोग इन्हें जरूरतमंद लोगों को दान कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर दुविधा में रहते है कि आखिर इस पैसे या सोने का क्या किया जाए।
सड़क पर गिरी हुई ऐसी कीमती चीजों का मिलना कई बातों का संकेत देता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सड़क पर पड़े पैसे या सोना उठाना सही है? आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में क्या कहा गया है?
अगर आपको सड़क पर पैसा मिल जाए, तो माना जाता है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं। संकेत यह है कि अचानक धन प्राप्ति हो सकती है। अगर इस समय आप किसी प्रॉपर्टी या बड़े निवेश की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
अगर आपको रास्ते में कई सिक्के मिल जाएं, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। यह बताता है कि भगवान आपकी राह आसान कर रहे हैं और जल्द ही आपके जीवन में कोई खुशी भरा समाचार आने वाला है।
अगर सड़क पर आपको पैसों से भरा पर्स मिलता है, तो ज्योतिष के अनुसार यह बड़ा शुभ संकेत है.यह इस ओर इशारा कर सकता है कि जल्द ही बड़ा धन लाभ या पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना बन सकती है और हां,अगर संभव हो तो पर्स उसके असली मालिक को लौटा देना चाहिए। यह सद्भावना भविष्य में आपके हर काम को सरल बनाती है।
सड़क पर मिले सिक्के को संभालकर रखना शुभ माना जाता है। क्योंकि वह सिक्का कई हाथों से होकर आया होता है, और माना जाता है कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा संचित होती है. इसे अपने पास रखने से तरक्की और सौभाग्य बढ़ता है।
यह भी पढ़ें-घर में इन जगहों पर इस समय जलाया करें दीया, बढ़ने लगेगी सुख-समृद्धि!
अगर आपको कोई पुराना धातु का सिक्का मिले, तो इसे विशेष रूप से दैवीय आशीर्वाद माना जाता है. आजकल चलन में आने वाले सामान्य धातु के सिक्के भी इस श्रेणी में आते हैं, इसलिए लोग उन्हें भी शुभ मानते हैं।






