विदेश मंत्री जयशंकर की जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय वार्ता, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 विदेश मंत्रियों की बैठक (FMM) के अवसर पर सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता की। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने वैश्विक हालात और आपसी सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
जयशंकर ने इस बैठक को उपयोगी बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उनकी सिंगापुर के विदेश मंत्री से अच्छी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने वैश्विक परिस्थितियों और परस्पर सहयोग पर बातचीत की।
इसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जोहान्सबर्ग में ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की। इस बैठक में भारत और ब्राजील के द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों और ब्राजील की BRICS अध्यक्षता पर विचार-विमर्श हुआ। जयशंकर ने इस चर्चा को बहुपक्षीय सहयोग को सशक्त बनाने का अवसर बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ब्राजील के विदेश मंत्री से मिलकर प्रसन्नता हुई और हमने G20 में हमारी भागीदारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
विदेश की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य भारत की G20 में भागीदारी को और मजबूत करना और वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के हितों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना है।
Delighted to meet FM Mauro Vieira of Brazil today in Johannesburg.
Discussed bilateral ties, global developments, our work in the G20 and Brazil’s BRICS Presidency.
🇮🇳 🇧🇷 pic.twitter.com/e1hv1SZkIh
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 20, 2025
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने 1 दिसंबर 2024 से G20 की अध्यक्षता संभाली है, जो नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। इस बार G20 बैठक का मुख्य विषय “एकजुटता, समानता और स्थिरता” (Solidarity, Equality, Sustainability) रखा गया है। G20 समूह में 19 प्रमुख देश, यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हैं, जो वैश्विक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
ब्रिक्स को 2009 में स्थापित किया गया था। यह एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें अमेरिका शामिल नहीं है। इसके सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ हाल ही में शामिल हुए मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं।