
JD Vance के घर पर हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
JD Vance House attack News In Hindi: अमेरिकी राजनीति के शीर्ष नेतृत्व की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहियो स्थित निजी आवास पर हमला हुआ है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेडी वेंस के घर की कई खिड़कियों के कांच टूटे हुए पाए गए हैं। इसके साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और संघीय सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को टॉर्च की रोशनी में घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए देखा गया। टूटे हुए शीशों के अलावा आसपास के इलाके से संभावित सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय समयानुसार रात करीब 12:15 बजे यूएस सीक्रेट सर्विस ने इस घटना को लेकर पुलिस को अलर्ट किया। सिनसिनाटी पुलिस के डिस्पैचर ने FOX19 NOW को बताया कि सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को पूर्व दिशा की ओर भागते हुए देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है,हालांकि पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेनेजुएला में की गई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला लंबे समय से ड्रग तस्करी में संलिप्त रहा है और जब्त की गई तेल संपत्तियों का इस्तेमाल उन गतिविधियों को आर्थिक मदद देने में किया गया, जिन्हें अमेरिका ‘नार्को-आतंकी गतिविधियां’ मानता है।
वेंस ने इस दावे को खारिज किया कि वेनेजुएला का ड्रग कारोबार से कोई खास संबंध नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे तर्क भ्रामक हैं और हकीकत को नजरअंदाज करते हैं। उनके मुताबिक, कोकीन की तस्करी अब भी लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल की कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनी हुई है।
वेंस ने अपने पोस्ट में कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि वेनेजुएला का ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि फेंटानिल का ज्यादातर उत्पादन और सप्लाई कहीं और से होती है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि फेंटानिल ही दुनिया की इकलौती ड्रग नहीं है और वेनेजुएला से फेंटानिल की सप्लाई पहले भी होती रही है और संभव है अब भी हो रही हो।
यह भी पढ़ें:- ‘हम पीछे नहीं हटेंगे…’, ली और शी के बैठक से पहले किम की बड़ी चाल, अमेरिका-दक्षिण कोरिया अलर्ट पर
उन्होंने आगे कहा कि कोकीन, जो वेनेजुएला से तस्करी की जाने वाली प्रमुख ड्रग है, पूरे लैटिन अमेरिका के ड्रग कार्टेल के लिए सबसे बड़ा मुनाफे का स्रोत है। वेंस के मुताबिक, अगर कोकीन से होने वाली कमाई को खत्म या कम कर दिया जाए, तो ड्रग कार्टेल की ताकत को गंभीर रूप से कमजोर किया जा सकता है।






