डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले निर्वाचन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुप्त धन (हश मनी केस) समेत कई मामलों में दोषी ठहराया गया था। अब इसके बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की सजा का क्या होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई महीने में सुनायी गयी सजा से बच सकते हैं या कोर्ट का फैसला लागू होगा।
वहीं इस मामले में वहां की कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हस मनी केस में अपने पद की वजह से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। उनको मई महीने में सुनाई गई सजा बरकरार रहेगी।
आखिर क्या है मामला और केस
आपको याद होगा कि एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप का संबंध 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में आया था। वहीं स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मामले को उछाल रहीं थीं। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पैसे देकर मामले को सेटल करने की कोशिश की। इसके बाद ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
आपको बता दें कि 77 साल के हो चुके डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने खिलाफ चलाए जा रहे इस मुकदमे को धांधलीपूर्ण वाला बताते हुए इनको बेबुनियाद कहा था। वहां की मैनहट्टन कोर्ट रूम के बाहर हाल ही में ट्रंप ने जज पर पक्षपात और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि जज बहुत भ्रष्ट और मुकदमे में धांधली हो रही है।
विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
20 जनवरी को संभालेंगे राष्ट्रपति की पद
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेकर अपनी सत्ता संभाल लेंगे। आपने देखा है कि रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में नियंत्रण हासिल कर लिया है, जहां उनके पास 52 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटे हैं। इसके साथ ही हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन ने बढ़त बना रखी है, जहां उनके पास 216 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास केवल 209 सीटें हैं।