
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Trump Health Cognitive Test Results 2026: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेहत और दवाओं को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अपने डॉक्टरों द्वारा निर्धारित मात्रा से कहीं अधिक एस्पिरिन का सेवन कर रहे हैं। ट्रंप का तर्क है कि वे अपने दिल में “गाढ़ा खून” नहीं चाहते, इसलिए वे खून को पतला रखने के लिए भारी डोज ले रहे हैं। इस खुलासे के बाद विशेषज्ञों ने उनकी सेहत और शरीर पर दिखने वाले नीले निशानों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
79 वर्षीय राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके दिल में खून का प्रवाह सुचारू और पतला बना रहे। डॉक्टरों ने उन्हें कम डोज वाली छोटी गोली लेने की सलाह दी थी, लेकिन वे सालों से बड़ी गोली ले रहे हैं। उनका मानना है कि एस्पिरिन की अधिक मात्रा उनके हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहतर है, भले ही इसके कुछ दुष्प्रभाव दिखाई दे रहे हों।
इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथों पर दिखने वाले नीले और रंग बदलते निशानों पर भी सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये निशान एस्पिरिन की भारी खुराक के कारण पड़ रहे हैं, क्योंकि इससे स्किन के नीचे हल्की ब्लीडिंग की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना एस्पिरिन लेने मात्र से इतने गहरे नील पड़ना सामान्य बात नहीं है।
अपनी शारीरिक सेहत पर उठ रहे सवालों के बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने अपना कॉग्निटिव टेस्ट फिर से पास कर लिया है। व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ और सक्षम बताया है। ट्रंप ने मांग की है कि राष्ट्रपति पद के हर उम्मीदवार के लिए इस तरह का कड़ा मानसिक परीक्षण अनिवार्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Switzerland Club Fire: बार मालिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हादसे के बाद हम खाना-सोना भूल गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप रोजाना 325 मिलीग्राम एस्पिरिन लेते हैं, जबकि सामान्य कम खुराक केवल 81 मिलीग्राम होती है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जोनाथन राइनर ने चेतावनी दी है कि इतनी अधिक खुराक प्रभावशीलता बढ़ाने के बजाय शरीर के अंदर ब्लीडिंग का खतरा पैदा करती है। डॉक्टरों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या ट्रंप कुछ ऐसी दवाएं ले रहे हैं जिनका खुलासा नहीं किया गया है।
Ans: एस्पिरिन की अधिक खुराक लेने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप के हाथ नीले हो रहे हैं।
Ans: डोनाल्ड ट्रंप खून को पतला रखने के लिए एस्पिरिन ले रहे हैं।
Ans: 81 मिलीग्राम एस्पिरिन सामान्य खुराक के तौर पर ली जा सकती है।






