चीन ने ईरान-इजराइल युद्धविराम को लेकर दी प्रतिक्रिया (फोटो- सोशल मीडिया)
न्यूयॉर्क: ईरान और इजराइल के बीच चले 12 दिन तक चले संघर्ष का अंत हो गया है। दोनों देश युद्धविराम को लेकर सहमत हो गए हैं। इसे लेकर दुनियाभर के देश अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच इसे लेकर चीन ने भी बयान जारी किया है। इसमें चीन ने दोनों देशों को युद्धविराम का पालन करने और धोखा न देने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन के राजदूत फू कोंग ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। कोंग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सीजफायर पूरी तरह प्रभावी रहेगा और सभी पक्ष बिना शर्त और पूरी निष्ठा के साथ इसका पालन करेंगे। इस बार दोनों देशों की ओर से कोई धोखा नहीं होना चाहिए। चीन का बयान ऐसे समय में आया जब खबरें आ रही हैं कि युद्धविराम लागू होने के बाद भी इजराइल और ईरान ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागी हैं।
El representante permanente de #China ante la ONU, Fu Kong, dijo que #EEUU ha dañado su reputación como potencia mundial y su autoridad diplomática al atacar las instalaciones nucleares de Irán mientras las negociaciones con #Teherán estaban en marcha. pic.twitter.com/KSESz8pU10
— AdrielBC (@AdrielBosch) June 24, 2025
इजराइल ने ईरान पर आरोप लगाया है कि युद्धविराम लागू होने के बाद भी ईरान ने उन पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इजराइल ने इसके बाद ईरान को जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दी है। हालांकि ईरान ने ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है और भरोसा दिलाया है कि जब तक इजराइल की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन नहीं होता, तब तक ईरान कोई हमला नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर समझौता हो गया है। ट्रंप ने कहा कि ईरान पहले इस युद्धविराम को लागू करेगा और अगले 24 घंटों के भीतर दोनों देशों के बीच फिर से शांति बहाल हो जाएगी। उन्होंने दोनों देशों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, अब शांति का समय है। यह युद्ध वर्षों तक खिंच सकता था और पूरा मिडिल ईस्ट तबाही की चपेट में आ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब ऐसा कभी नहीं होगा।
अमेरिका में घूम रहे हैं ईरानी किलर, ICE ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार, प्लान फेल
ट्रंप के ऐलान के बाद इजराइल और ईरान इस पर आधिकारिक बयान देने में समय लगाया। पहले ईरान ने युद्धविराम से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह किसी भी स्थिति में इजराइल से समझौता नहीं करेगा। हालांकि बाद में उसने इसे लेकर अपनी सहमति दे दी। वहीं, इजराइल ने भी ट्रंप के ऐलान के कई घंटे बाद इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी कर अपनी रजामंदी की घोषणा की।