
लॉरेंस बिश्नोई, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Canada Firing News: कनाडा में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने एक बार फिर दहशत मचा दी है। ताजा मामला पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर के बाहर हुई फायरिंग का है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह हमला किसी निजी दुश्मनी के कारण नहीं, बल्कि चेतावनी के तौर पर किया गया है।
ढिल्लों के अनुसार, इस फायरिंग के पीछे का कारण गायक सरदार खेहरा हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान का खुद जिम्मेदार होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि गैंग भविष्य में सरदार खेहरा को गंभीर नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि चन्नी नट्टन से उनका कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। हमला सिर्फ उन्हें यह संदेश देने के लिए किया गया कि वे सरदार खेहरा से दूरी बनाए रखें। गैंग ने अन्य कलाकारों को भी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने खेहरा से संबंध बनाए रखे, तो उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हाल के महीनों में कनाडा में हिंसक घटनाओं में तेजी आई है। कुछ दिन पहले गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन लोगों महिंदर सरन दिलाना, राहुल रिनाऊ और विक्की पहलवान ने सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन कबूलनामा जारी कर कनाडा में तेज़ी कहलों नाम के व्यक्ति पर गोली चलाने की बात स्वीकार की थी। इसके साथ उसने चेतावनी भी दी कि यह तो बस शुरुआत है अगर वह समझ जाता है तो ठीक है नहीं, तो अगली बार हम उसे खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें:- गाजा पर IDF का ताबड़तोड़ हमला… 26 लोगों की मौत, हमास बोला- इजरायल ने तोड़ा संघर्षविराम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी खुद भी हमलों का शिकार हो रही है। हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में गैंग का सदस्य बनवारी गोदारा मारा गया था। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। उसने सोशल मीडिया पर दावा किया कि हमला लॉरेंस गैंग के सदस्य हरि बाक्सर पर किया गया था। इस दौरान हरि बाक्सर गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि बनवारी की मौके पर मौत हो गई।






