File photo
नई दिल्ली: बीते दो ढाई वर्षों से कोरोना की कारण लोग घूमने फिरने नही जा पाए, लेकिन अब धीरे-धीरे कर सब कुछ शुरू हो गया है, अब लोग अपनी नॉर्मल लाइफ जी पा रहे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक कंपनी के बॉस ने जो किया है उससे कर्मचारी काफी खुश हुए है। वे बॉस के दीवाने हो गए है। जी दरअसल ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी से सामने आया जब एक मार्केटिंग कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को 2 सप्ताह की लग्ज़री ट्रिप कराई, जिससे बॉस ने कर्मचारियों के दिलों में अपनी एक कहस जगह बनाई है।
यह दिल खुश करने वाली घटना खूबसूरत देश ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक मार्केटिंग कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों के लिए बाली की ट्रिप की व्यवस्था अपने पैसों से की, और इतना ही नहीं बल्कि करीब दो सप्ताह चली इस ट्रिप में कर्मचारियों ने खूब एन्जॉय किया, हालांकि कुछ कर्मचारी इस दौरान अपने लैपटॉप में भी बिजी दिखे। खुद कर्मचारियों ने इस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिसे देख यूजर्स इस बॉस की खूब वाहवाही कर रहे है।
इस बारे में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रिप के दौरान लग्जरी होटल, बढ़िया खाना, योगा और सुबह का घूमना भी शामिल रहा। कुछ कर्मचारियों ने स्विमिंग पूल में भी मजा लिया। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि लंबी पैदल यात्रा, क्वाड-बाइकिंग और योग का अभ्यास करने जैसी मजेदार गतिविधियां इस ट्रिप की खास चीजों में एक रहीं। यह एक दूसरे के साथ समय बिताने का एक शानदार तरीका था। अपने कर्मचारियों के साथ व्यवहारिक बातों के आलावा अच्छे संबधं बनाने में यह ट्रिक बॉस को बहुत काम आ सकती है।
इस ट्रिप का अनुभव सजा करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल ने हमें सिखाया कि काम करने के नए तरीके हैं और अब हम कहीं से भी काम कर सकते हैं। इसलिए हमने वास्तव में इसे अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इतना ही नहीं इस यात्रा ने विभिन्न विभागों के सहयोगियों को पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने और एक साथ काम करने प्रदान किया। कहा जाये तो ये न केवल एक एन्जॉयमेंट के लिए निकली हुई ट्रिप थी बल्कि इस ट्रिप के मायने कुछ अलग थे, बॉस और कर्मचारी के बिच रिलेशन अच्छे बनाना और काम का तरीका बदलना, औपचारिक ही नहीं बल्कि अनौपचारिक ट्रिक्स से एक-दूसरे से मिलना, रहना।
कंपनी के एक विभाग के प्रमुख ने कहा कि पूरी एजेंसी के साथ काम करने, बातचीत करने और सहयोग करने के लिए यह ताजा और बेहतरीन अनुभव था। यह निश्चित रूप से जीवन का एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं नहीं भूलूंगा। फिलहाल अब पूरी टीम इंडोनेशिया के बाली से लौट आई है और कर्मचारी अपने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है लोग बॉस के इस नए पहल की सराहना कर रहे है।