
ट्रैवल हैक्स (सौ. फ्रीपिक)
Smart Travel Hacks: आज के समय में ट्रैवल करना लगभग सभी को पसंद है लेकिन कई बार इसका एक्पीरियंस जेब पर भारी पड़ जाता है। फ्लाइट का टिकट, रहने का खर्च और लोकल फूड बजट को बिगाड़ सकते हैं। अगर आप थोड़ी से समझदारी और प्लानिंग से ट्रैवल प्लान करेंगे तो अच्छी खासी बचत की जा सकती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके ट्रैवल खर्च को कम करने में मदद करेगी। अगर आप भी बजट की चिंता करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है।
ट्रैवल का सबसे बड़ा खर्च टिकट और होटल पर आता है। अगर आप पीक सीजन की बजाय ऑफ-सीजन में यात्रा करते हैं तो फ्लाइट और होटल दोनों काफी सस्ते मिलते हैं। साथ ही भीड़ कम होने से ट्रिप ज्यादा आरामदायक भी रहती है।
लास्ट मिनट बुकिंग अक्सर महंगी पड़ती है। अगर आप पहले से टिकट और होटल बुक कर लेते हैं तो डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा मिल सकता है। प्राइस अलर्ट और तुलना ऐप्स का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहता है।
यह भी पढ़ें:- सर्दी में चाहिए समर वाली वाइव? भारत की इन जगहों बिताएं विंटर वेकेशन
कैब और प्राइवेट टैक्सी की जगह लोकल बस, मेट्रो या शेयरिंग ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ खर्च कम होगा बल्कि आपको उस जगह की असली लाइफस्टाइल भी देखने को मिलेगी।
हर समय महंगे कैफे और रेस्टोरेंट में खाना बजट बिगाड़ सकता है। लोकल स्ट्रीट फूड या छोटे ढाबों में खाना ज्यादा सस्ता और स्वादिष्ट होता है। होटल में बार-बार ऑर्डर करने से भी बचें।
हर जगह घूमने के लिए महंगे टिकट जरूरी नहीं होते। कई शहरों में फ्री वॉकिंग टूर, पब्लिक बीच, पार्क और ऐतिहासिक स्थल होते हैं। जहां बिना ज्यादा खर्च किए अच्छा समय बिताया जा सकता है।
अगर आप समझदारी और प्लानिंग के साथ ट्रिप प्लान करते हैं तो घूमने बहुत ही मजेदार और सस्ता हो जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी






