बेंजामिन नेतन्याहू (डिजाइन फोटो)
Israel New Target: कतर में हमास नेताओं पर इजरायल के हमले के बाद से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। अब मिस्र ने दावा किया है कि इजरायल काहिरा में हमास नेताओं को निशाना बनाने की साज़िश रच रहा है। मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिडिल ईस्ट आई को बताया है कि अगर यह हमला होता है, तो इसका जवाब बलपूर्वक दिया जाएगा।
मिस्र के एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा सूत्र ने कहा, “खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इजरायल कुछ समय से काहिरा में हमास नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा है, क्योंकि मिस्र पिछले दो वर्षों में शहर में युद्धविराम वार्ता के दौरान एक प्रयास को पहले ही विफल कर चुका है।”
गौरतलब है कि बीते 9 सितंबर को इजरायल ने स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4 बजे कतर की राजधानी दोहा में आवासीय भवनों पर लगभग 12 हवाई हमले किए, जिसकी कई देशों ने निंदा की। इस हमले में भी इजरायल ने हमास के नेताओं को निशाना बनाया था।
मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मिस्र अपनी धरती पर हमास नेताओं की हत्या के किसी भी अन्य प्रयास को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानेगा। इसके साथ ही, इसे इजरायल द्वारा युद्ध की घोषणा माना जाएगा, जिसका हम जवाब देने में संकोच नहीं करेंगे।” सूत्रों ने बताया है कि गाजा युद्ध से पहले से ही कई लोग मिस्र में रह रहे हैं और उनकी पहचान और संख्या गुप्त रखी गई है।
मिस्र के अधिकारी लगातार इजरायल से गाजा के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने का अनुरोध करते रहे हैं। इसे अंतहीन युद्धों और बढ़ते तनावों में और नहीं घसीटा जाना चाहिए। हाल ही में यह खुलासा हुआ था कि मिस्र ने फिलिस्तीनियों को अपने यहां प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमा पर लगभग 40 हज़ार सैनिकों को तैनात किया है।
यह भी पढ़ें: आतंक के आका पर आतंकी हमला! 12 सैनकों की मौत से दहला पाकिस्तान, अपने गढ़ पर कब्जा करेगा तालिबान
गाजा युद्ध अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था, जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। तब से, इजरायल ने गाजा में भीषण मिसाइलें दागी हैं। इजरायल का दावा है कि जब तक वह हमास के आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देता, तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे।