
बांग्लादेश में भड़की हिंसा। इमेज-सोशल मीडिया
Bangladesh Violence Latest Update: बांग्लादेश में छात्र से नेता बने शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया है। हादी को 12 दिसंबर को पुराना पलटन में कैंपेनिंग के दौरान गोली मारी गई थी। उसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान हादी की मौत हो गई। हादी की मौत की खबर आते ही बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए। कई जगहों पर हिंसा हुई। इस बीच उसकी मौत को लेकर चौंकाने वाला अपडेट आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हादी की हत्या फैसल करीम मसूद ने की थी। वह शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की छात्र शाखा का पूर्व नेता है। यह भी सामने आया है कि उसने हादी को गोली मारने से एक दिन पहले अपनी प्रेमिका के सामने अपने इशारे जाहिर किए थे। उसने गर्लफ्रैंड से कहा था, कुछ ऐसा करूंगा कि देश हिल जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि चुनाव अभियान के दौरान उस्मान हादी को फैसल करीम मसूद नाम के युवक ने गोली मार दी थी। उसने हादी की हत्या के मकसद से उनके चुनाव अभियान में शामिल हुआ था। जब मसूद ने हादी को गोली मारी, तब उसके साथ आलमगीर नाम का एक अन्य युवक था। फैसल मसूद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की छात्र शाखा का पूर्व नेता है। मसूद को एक साल पहले एक स्कूल में हुई सशस्त्र डकैती के सिलसिले में विदेशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। फैसल अभी फरार है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि गोली चलने से पहले ही फैसल ने अपनी प्रेमिका मारिया अख्तर लीमा को हमले के बारे में संकेत दे दिया था। अखबार डेली जुगंतोर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ढाका के बाहर एक रिसॉर्ट में ठहराते हुए फैसल ने मारिया से कहा था कि अगले दिन वह कुछ ऐसा करेगा कि पूरा बांग्लादेश हिल जाएगा। यह बयान मारिया समेत गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ के दौरान और जांच से जुड़े सूत्रों से सामने आया। इससे पता चलता है कि हादी पर किया गए गए हमले की पहले साजिश रची गई थी। जांच अधिकारियों का कहना है कि एक पूर्व पार्षद ने हत्या की कोशिश की साजिश रची थी, जिसमें 20 लोग शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने नौ लोगों की गिरफ्तारी की है।
सिंगापुर में मौत के बाद हादी के शव को ढाका लाया गया है। बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता बोशरा इस्लाम ने बताया कि ताबूत लेकर बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम 5:48 बजे लैंड हुई। सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट बीजी 585 ने सिंगापुर के समयानुसार शाम 4:03 बजे टेकऑफ किया। यानी ढाका टाइम के हिसाब से दोपहर 2:03 बजे सिंगापुर एयरपोर्ट से हादी के पार्थिव शरीर को लेकर विमान ने उड़ान भरी।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि आज हादी के जनाजे की नमाज संसद भवन में पढ़ी जाएगी। उस्मान हैदर की जनाजा की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी। अपनी पोस्ट में लिखा-शहीद उस्मान हैदर के जनाजे की नमाज में जो शामिल होना चाहते हैं, उनसे अपील है कि वे कोई बैग या भारी सामान न ले जाएं। साथ ही सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए बताया जाता है कि इस दौरान संसद भवन और आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाना मना है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की आग बॉर्डर तक… सीमा पर लगे भारत विरोधी नारे, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियों
जुलाई 2024 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार को मौत हो गई। 12 दिसंबर को ढाका में उन पर जानलेवा हमला था। बाइक सवार हमलावरों ने हादी के सिर में गोली मारी थी। हादी को एयर एंबुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया और उन्हें एसजीएच अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान ही हादी की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर बांग्लादेश पहुंचते ही उनके समर्थक उपद्रव मचाने लगे। हादी शेख हसीना के विरोधी थे।






