बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh ) के आम चुनाव में शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग (Awami League) एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) आज पांचवीं बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगी। इससे पहले बुधवार को हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली अवामी लीग (Awami League) सरकार ने अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा की।
इस लिस्ट में 25 कैबिनेट और 11 राज्य मंत्री शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन पद की शपथ दिलाएंगे। इस लिस्ट के अनुसार, 14 निवर्तमान मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया गया है।
शेख हसीना के नए मंत्रिमंडल में 14 नए चेहरों को कैबिनेट मंत्री और सात को राज्य मंत्री के रूप में नामित किया गया है। इस सूचि में बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री ताज़ुद्दीन अहमद की बेटी सिमिन हुसैन रिमी राज्य मंत्रियों की लिस्ट में शामिल नए चेहरों में से एक हैं।