
इंदिरानगर से 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
Bangladeshi Infiltrators Nashik: नासिक शहर के इंदिरानगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें शरण देने में मदद करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति सहित कुल सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आगामी मनपा चुनाव के मद्देनज़र शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक अपनी पहचान छिपाकर गैरकानूनी तरीके से इंदिरानगर के कवठेकरवाड़ी और पांडवलेनी परिसर में रह रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिल्पी मोहम्मद शुकरअली अकथेर (25), सौम्या संतोष नायक उर्फ सुल्ताना शब्बीर शेख (28), मुनिया खातून टुकू शेख (29), सोन्या कबिरूल मंडल उर्फ सानिया रफीक शेख (27), मुक्ता जोलील शेख (35), शामोली बेगम उर्फ सामसू खान (35) और स्थानीय मददगार लकी उर्फ लियाकत हमीद कुरेशी (नासिक निवासी) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए सभी विदेशी नागरिक बांग्लादेश के विभिन्न जिलों हबीबगंज, गाजीपुर, जोशुर और नोडाइल के निवासी हैं। मनपा चुनाव की सरगर्मी के बीच अवैध रूप से रह रहे इन विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने से शहर में घुसपैठ का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
ये भी पढ़े:हथकड़ी में विक्ट्री साइन! मर्डर केस का आरोपी बंडू आंदेकर बना चुनावी उम्मीदवार, भरा नामांकन
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये लोग नासिक में कब से रह रहे थे और इनके पास पासपोर्ट या अन्य वैध पहचान दस्तावेज मौजूद हैं या नहीं। आरोपियों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।






