
बांग्लादेश में जल्द शेड्यूल जारी करने की मांग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Election Schedule Update: बांग्लादेश में साल 2026 में होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ाते हुए तुरंत शेड्यूल जारी करने की मांग की है। इस बीच, सूचना मिली है कि 10 दिसंबर को आयोग बड़ी घोषणा कर सकता है। देश की राजनीतिक पार्टियों में चुनाव टाइमलाइन को लेकर असमंजस बना हुआ है।
बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी ने सोमवार को चुनाव आयोग से जल्द इलेक्शन शेड्यूल जारी करने की मांग की। जमात के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रमजान शुरू होने से पहले चुनाव कराने के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आयोग को तुरंत कदम उठाने चाहिए।
जमात के डेलीगेशन की अगुवाई कर रहे सेक्रेटरी जनरल मिया गुलाम परवार ने ढाका में मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन सहित चार चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की। मीटिंग के बाद परवार ने मीडिया को बताया कि “चुनाव शेड्यूल अनाउंस करने में देर हो रही है, हमने आयोग से तुरंत फैसला लेने की मांग रखी है।” उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार, राजनीतिक दल और अन्य स्टेकहोल्डर्स रमजान से पहले निर्धारित टाइमलाइन के मुताबिक चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
परवार के अनुसार, चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस हफ्ते के भीतर चुनाव शेड्यूल घोषित किया जाएगा। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश टेलीविजन (BTV) और बांग्लादेश बेतार (Radio Bangladesh) को 10 दिसंबर को सीईसी का भाषण रिकॉर्ड करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है, जिसमें चुनाव व संभावित रेफरेंडम की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। इलेक्शन कमिश्नर अब्दुर रहमान अल मशूद ने कहा कि शेड्यूल 11 दिसंबर तक घोषित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि अब समय बहुत कम बचा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश! युनूस के दौर में 42% बढ़ा विदेशी कर्ज, अर्थव्यवस्था पर खतरे की घंटी
बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। लगातार विरोध प्रदर्शन और सुधारों को लेकर दलों में विवाद चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है। परवार ने कहा, “हमें आयोग पर भरोसा है कि वे अपने वादे पर कायम रहेंगे और समय पर फैसला करेंगे।”






