
अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर साफ की तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Akhilesh Yadav Statement on UP Assembly Election Alliance: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपनी रणनीति पूरी तरह साफ कर दी है। अखिलेश ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से मिलकर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने दावा किया कि यूपी की जनता अब बड़े बदलाव के मूड में है और मौजूदा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है।
सपा प्रमुख ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले करते हुए आर्थिक बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि रुपया डॉलर के मुकाबले 90 रुपये तक पहुंच गया है। उनके मुताबिक, महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इंडिगो एयरलाइंस के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड लेने की वजह से सरकार फ्लाइट्स रद्द होने पर भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मतदाता सूची और एसआईआर (SIR) को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर को सरल बनाना चाहिए था और इसमें आधार कार्ड को शामिल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उनका सीधा आरोप है कि भाजपा प्रशासन के साथ मिलकर साजिश के तहत बड़े पैमाने पर लोगों के वोट काट रही है, जबकि आयोग की जिम्मेदारी वोट बढ़ाना है। वहीं, कफ सिरप मामले पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की तर्ज पर काम कर रही है। उन्होंने लोगों को बनारस का कफ सिरप न पीने की सलाह दी और कहा कि असली माफिया भाजपाई हैं, इसलिए उन पर बुलडोजर नहीं चलता।
यह भी पढ़ें: ‘हम नहीं कहते हमें पाकिस्तान को दो, बस इज्जत से जीने दो’, सुसाइड बॉम्बर पर मुफ्ती का केंद्र पर हमला
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने ममता बनर्जी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ही वहां की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी और भाजपा अपनी आदत के मुताबिक राजनीति में धर्म को खींच कर ला रही है, जबकि देश संविधान से चलना चाहिए। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए सपा चीफ ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हैं, हेलीकॉप्टर से कहीं भी आ-जा सकते हैं। लेकिन उन्हें जमीन पर बढ़ते अपराध और चरम पर पहुंची बेरोजगारी नजर नहीं आती। अखिलेश ने जोर देकर कहा कि बड़े अपराधी और माफिया सत्ताधारी दल के साथ हैं, इसलिए वे सुरक्षित हैं।






