मुहम्मद यूनुस, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh News hindi: बांग्लादेश की अवामी लीग ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया जताई। पार्टी ने आरोप लगाया कि उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं, विशेषकर महिलाओं, को जेलों में शारीरिक और मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है।
बांग्लादेश की अवामी लीग ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की। पार्टी का आरोप है कि सरकार अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं, विशेषकर महिलाओं, को जेलों में शारीरिक और मानसिक यातनाओं का सामना करने के लिए मजबूर कर रही है और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
अवामी लीग ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि यूनुस और उनके सहयोगी पार्टी के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न में पीछे नहीं हट रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत सभी स्तरों के नेता और कार्यकर्ता झूठे और उत्पीड़नकारी मुकदमों का शिकार हो रहे हैं। कई नेताओं को बिना किसी ठोस वजह जेलों में बंद किया गया है, जहां उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं और लगातार अमानवीय शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब इस अवैध शासक ने जेलों में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्रूर और बर्बर तरीके अपनाना शुरू कर दिया है। जब वे जेल अधिकारियों से किसी मुद्दे पर बात करने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें शारीरिक अपमान और प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। विरोध करने पर गार्डों और अन्य कैदियों के माध्यम से उन्हें अपमानजनक अत्याचार और यातना दी जाती है।
अवामी लीग के अनुसार, उत्पीड़न को बढ़ाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को देशभर में अलग-अलग जेलों में ‘झूठे और फर्जी मुकदमों’ के तहत गिरफ्तार कर स्थानांतरित किया जा रहा है। पार्टी ने इस घिनौनी यातना और उत्पीड़न की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे भयानक अत्याचार किसी भी संवेदनशील व्यक्ति की अंतरात्मा को झकझोर देंगे, और लोगों का सामूहिक गुस्सा इस अत्याचारी, हत्यारे और तानाशाही यूनुस गुट के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की ओर अग्रसर होगा।
यह भी पढ़ें:- ‘नहीं देंगे एक मीटर भी जमीन…’, बगराम एयरबेस को लेकर तालिबानी विदेश मंत्री ने दी अमेरिका को चेतावनी
हाल ही में अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर की जेलों में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ क्रूरता से पेश आया गया और कई की मौतें हुईं। पार्टी का कहना है कि यह सब गैरकानूनी और असंवैधानिक आदेशों के तहत जेल अधिकारियों द्वारा किया गया। जुलाई में अवामी लीग ने अंतरिम सरकार से अनुरोध किया था कि पार्टी के कम से कम 24 सदस्यों की हिरासत में मौतों की पूरी, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच कराई जाए, जो यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद हुईं। पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठन और न्याय की रक्षा करने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों और देशभर में हिरासत में मौतों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने में मदद करें।
(आईएएनस इनपुट के साथ)