
ऑस्ट्रेलियाई संसद में बुर्का पहनकर घुसीं सीनेटर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Australia Burqa Controversy: ऑस्ट्रेलिया की विवादित और दक्षिणपंथी विचारों के लिए जानी जाने वाली सीनेटर पॉलीन हैनसन ने सोमवार को संसद के ऊपरी सदन में बुर्का पहनकर प्रवेश किया, जिसके बाद पूरे चैंबर में हंगामा मच गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्हें बुर्का और अन्य पूरे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पेश करने की अनुमति नहीं मिली। बिल पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद वह काला बुर्का पहनकर सदन में पहुंचीं।
जैसे ही हैनसन चैंबर में दाखिल हुईं, कई सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें तत्काल बुर्का हटाने को कहा। लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तब स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। संसद की कार्यवाही रोकनी पड़ी और मामले ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी।
न्यू साउथ वेल्स की सीनेटर मेहरीन फारूकी ने इसे “नस्लवाद का प्रदर्शन” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार न केवल संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि देश में मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा देता है। वहीं, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की निर्दलीय सांसद फातिमा पायमन ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया और कहा कि संसद को ऐसे कदम बर्दाश्त नहीं करने चाहिए।
सरकार की सीनेट लीडर पेनी वोंग और विपक्ष की उप-सीनेट लीडर ऐनी रस्टन दोनों ने हैनसन के कृत्य की आलोचना की। पेनी वोंग ने कहा कि यह कदम सीनेट की प्रतिष्ठा के खिलाफ है और उन्होंने उनके सस्पेंशन का प्रस्ताव भी रखा। जब हैनसन ने सदन से बाहर जाने से इनकार किया, सत्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
पॉलीन हैनसन अपने एंटी-इमिग्रेशन और एंटी-इस्लामिक रुख के लिए दशकों से सुर्खियों में रही हैं। 1990 के दशक से ही वह शरण चाहने वालों और प्रवासियों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। इससे पहले 2017 में भी उन्होंने बुर्का पहनकर संसद में प्रवेश कर राष्ट्रीय प्रतिबंध की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:- ‘इस आधार पर खत्म हो सकती है जंग…’,यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर की चर्चा
उनकी पार्टी वन नेशन के पास वर्तमान में सीनेट में चार सीटें हैं। हालिया आम चुनावों में दक्षिणपंथी और कठोर इमिग्रेशन नीतियों के बढ़ते समर्थन के चलते पार्टी ने दो नई सीटें जीती थीं। घटना के बाद फेसबुक पर जारी बयान में हैनसन ने कहा कि उन्होंने यह प्रदर्शन इसलिए किया ताकि सीनेट उनके बिल पर विचार करे। उन्होंने लिखा कि अगर वे नहीं चाहते कि मैं बुर्का पहनूं, तो इसे बैन कर दें।






