
पुतिन और एर्दोगन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Ukraine Conflict: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को हुई फोन वार्ता ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए जारी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयासों को नई गति दी है।
दोनों नेताओं ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, बल्कि युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा हाल ही में पेश किए गए प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया।
तुर्की प्रेसीडेंसी के संचार निदेशालय ने बताया कि बातचीत के दौरान एर्दोआन ने स्पष्ट किया कि तुर्की निष्पक्ष और स्थायी शांति स्थापित करने के लिए हर कूटनीतिक पहल में योगदान देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अंकारा पहले की तरह ही रूस और यूक्रेन के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने और शांति प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। एर्दोआन ने यह भी संकेत दिया कि क्षेत्र में स्थिरता के लिए तुर्की किसी भी रचनात्मक पहल का हिस्सा बनने को तैयार है।
क्रेमलिन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि वार्ता में यूक्रेन युद्ध समाप्त करने से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। रूस ने अगस्त में पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई अलास्का बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि मौजूदा अमेरिकी प्रस्ताव उन चर्चाओं के अनुरूप है। बयान में यह भी कहा गया कि सिद्धांत रूप में, इन प्रस्तावों को अंतिम शांति समाधान के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन संकट के राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान में अपनी रुचि जताई।
उधर, अमेरिका और यूक्रेन ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वार्ता जारी रखी, जहां दोनों देशों ने एक नए संशोधित शांति मसौदे पर सहमति जताई। पिछले सप्ताह अमेरिका द्वारा अचानक पेश की गई 28-सूत्रीय शांति योजना ने यूरोपीय सहयोगियों और कीव दोनों को चौंका दिया था। अमेरिका ने यूक्रेन से इस मसौदे पर गुरुवार तक प्रतिक्रिया देने की मांग की थी।
जिनेवा वार्ता के पहले दिन के बाद अमेरिका और यूक्रेन ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि एक परिष्कृत शांति रूपरेखा तैयार की गई है। हालांकि इस मसौदे के प्रमुख पहलुओं जैसे भविष्य में रूस के संभावित खतरे से यूक्रेन को सुरक्षा कैसे मिलेगी और युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए फंडिंग कैसे जुटाई जाएगी पर अब तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:- जहाजों की एंट्री बैन… Yellow Sea में युद्ध की तैयारी! लाइव-फायर ड्रिल से द. कोरिया-जापान में खलबली
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वार्ता अभी जारी है और बातचीत में महत्वपूर्ण मुद्दों पर और चर्चा की जानी बाकी है। दूसरी ओर, क्रेमलिन ने दावा किया कि उसे अभी तक संशोधित प्रस्ताव के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है।






