अमेरिका ने चीन के 5 सैटेलाइट्स को स्पॉट किया, सांकेतिक तस्वीर, ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर चीन अंतरिक्ष में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। अमेरिकी स्पेस फोर्स (USSF) ने चेतावनी दी है कि विरोधी देश अंतरिक्ष युद्ध की तैयारियों में तेजी ला रहे हैं। हाल ही में चीन ने अपने सैटेलाइट मूवमेंट्स को सार्वजनिक किया है, जिसे विशेषज्ञ ‘डॉगफाइटिंग’ तकनीक के रूप में देख रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के इन कदमों से अंतरिक्ष में सुरक्षा को लेकर नई चिंताएँ खड़ी हो रही हैं। अमेरिकी स्पेस फोर्स, जो 2019 में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में स्थापित की गई थी, उसका उद्देश्य अंतरिक्ष में अमेरिकी हितों की सुरक्षा करना और रूस-चीन जैसे संभावित विरोधियों से निपटना है।
मैकलीस वार्षिक रक्षा कार्यक्रम सम्मेलन में अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गुएटलीन ने खुलासा किया कि अंतरिक्ष में पांच चीनी सैटेलाइट्स की गतिविधियां उन्नत सैन्य रणनीतियों की ओर इशारा कर रही हैं।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
गुएटलीन के अनुसार, ये सैटेलाइट्स आपसी समन्वय के साथ एक-दूसरे के चारों ओर नियंत्रित पैटर्न में घूम रही हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वे ऑर्बिट में युद्धाभ्यास (कॉम्बैट प्रैक्टिस) कर रहे हैं। उन्होंने इस गतिविधि को “अंतरिक्ष में डॉगफाइटिंग” की संज्ञा दी, जो यह दर्शाता है कि चीन ऑन-ऑर्बिट स्पेस ऑपरेशंस के लिए नई तकनीकों और प्रक्रियाओं का अभ्यास कर रहा है।
स्पेस फोर्स के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि चीन ने 2024 में निचली पृथ्वी कक्षा में उपग्रहों का संचालन किया। प्रवक्ता ने ब्रेकिंग डिफेंस को ईमेल के जरिए बताया कि जनरल गुएटलीन ने अंतरिक्ष में चीनी उपग्रहों की गतिविधियों का जिक्र किया। उनके अनुसार, चीन ने 2024 में तीन शियान-24सी और दो शिजियान-6 05ए/बी प्रयोगात्मक उपग्रहों का संचालन किया। ये गतिविधियां निचली पृथ्वी कक्षा में देखी गईं और इनका अवलोकन वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध जानकारी के आधार पर किया गया।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि चीन और रूस लगातार अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं। पहले भी उपग्रहों के एक-दूसरे के करीब आने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब कई उपग्रहों का सामूहिक रूप से समन्वय करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक, चीनी उपग्रह भूस्थिर कक्षा में रहकर अमेरिकी अंतरिक्ष संपत्तियों की निगरानी कर रहे हैं। विशेषज्ञ गुएटलीन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका का तकनीकी बढ़त धीरे-धीरे कम हो रही है, जिससे स्पेस फोर्स को नए हालात के अनुरूप ढलने की आवश्यकता है।