हेलन तुफान
पेरी: अमेरिका में तूफान हेलेन ने कहर बरपा रहा है। तूफान हेलेन के कारण अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और फ्लोरिडा में भारी बाढ़ आई है। इससे जुड़ी हादसों में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
हेलेन तूफान ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर तबाही मचाई है। इससे कई पेड़ उखड़ गए हैं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तूफान की वजह से एक मकान पर पेड़ गिर गया, जिसके कारण वहां रह रही एक महिला, उसके एक महीने के जुड़वां बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:-लेबनान पर इजरायली एयरस्ट्राइक, हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर सस्पेंस, मिसाइल कमांडर ढेर
यही नहीं घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान के दौरान तीन अग्निशमन कर्मियों की भी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की गणना मुताबिक, हेलेन तूफान के कारण फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलाइना, दक्षिण कैरोलाइना, जॉर्जिया, और वर्जीनिया में कम से कम 44 लोग की जान जा चुकी है। तूफान हेलेन के कारण दक्षिणी जॉर्जिया के कुछ अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
ये भी पढ़ें:-बेरूत में भीषण धमाकों से हड़कंप, इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के मुख्यालय पर दागी मिसाइलें
बता दें कि फ्लोरिडा के बिग बेंड गांव में गुरुवार देर रात हेलेन तूफान ने दस्तक दी थी। उस दौरान तूफान की अधिकतम स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मूडीज एनालिटिक्स ने बताया कि तूफान के कारण 15 से 26 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के नुकसान की आशंका है।