Massive explosions in Beirut | Symbolic Image
बेरूत : इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर एक हवाई हमला किया, जहां एक भीषण विस्फोट के कारण चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं तथा आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। बेरूत के उपनगर दाहिया में यह हमला, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद हुआ। नेतन्याहू ने अपने संबोधन में संकल्प लिया कि हिजबुल्ला के खिलाफ इजराइल का अभियान जारी रहेगा।
बेरूत में जोरदार धमाकों से हलचल मच गई, जब इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमले का दावा किया। विस्फोट से ठीक पहले, उपनगर में हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर और तीन अन्य सदस्यों की अंत्येष्टि के लिए हजारों लोग एकत्र हुए थे। फिलहाल हताहतों की कोई जानकारी नहीं मिली है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि यह हमला आवासीय इमारतों के नीचे स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर किया गया था।
ये भी पढ़ें – Hezbollah Israel War: लेबनान में हमले को देख भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को यात्रा न करने की दी सलाह
हिजबुल्ला के अल-मनार टीवी के मुताबिक, धमाकों में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं, और विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 30 किलोमीटर दूर स्थित इमारतें भी हिल गईं। हमले के बाद एंबुलेंसों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया। इससे पहले, इजराइली हमले में लेबनान के एक सीमावर्ती गांव में नौ सदस्यीय परिवार की मौत हो गई थी।
इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइली हवाई हमलों में इस हफ्ते तेजी आई है, और अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल्ला की लगातार गोलाबारी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान की तैयारी की जा रही है। इजराइल ने हिजबुल्ला को सीमा से दूर धकेलने के लिए हजारों सैनिकों को सीमा की ओर भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद के अनुसार, इजराइली हमलों में शुक्रवार को कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस सप्ताह लेबनान में मरने वालों की संख्या 720 से अधिक हो गई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें – Hezbollah Israel War: हिजबुल्ला को तबाह कर डालेगा इसराइल, नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर दिया संदेश