इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
बेरूत: इजरायल की हरकतें अब अंतराष्ट्रीय मंचो के सिर के ऊपर से जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय नियमों को ताक पर रख चुकी इजरायली सेना ने रविवार को दक्षिण लेबनान में टैंक से शांतिरक्षक बल परिसर का मेन गेट तोड़ दिया। यही नहीं गुरुवार से तीन अलग-अलग घटनाओं में इजरायली सेना के हमलों में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल के कुल पांच जवान घायल हो चुके हैं। इजरायल द्वारा उठाए जा रहे कदम की अंतराष्ट्रीय मंच कड़ी निंदा की है। इसमें भारत देश भी शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस और पश्चिमी देशों के नेताओं ने इन घटनाओं के लिए इजरायल की कड़ी निंदा की है। यही नहीं शांतिरक्षक बल पर इजरायली हमलों की भारत समेत 34 अन्य देशों ने कड़ी निंदा की है। जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि इजरायल शांतिरक्षक बल पर हमले तत्काल रोके।
ये भी पढ़ें:-इस्लामाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा, SCO समिट के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर संयुक्त राष्ट्र बल पर हमले रोकने के लिए कहेंगे। इन हमलों के विरोध में फ्रांस ने इजरायली राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध जताया है जबकि इटली और स्पेन ने इजरायली सेना के कृत्य को अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य बताया है।
दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र से दक्षिण लेबनान से शांतिरक्षक बल को हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला लड़ाकों के शांतिरक्षक बल की आड़ लेने से ये घटनाएं हो रही हैं। हिजबुल्ला के लड़ाके शांतिरक्षक बल के जवानों को बंधक भी बना सकते हैं। बता दें कि दक्षिणी लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र बल के 10 हजार जवानों में 900 भारतीय भी हैं।
ये भी पढ़ें:-Israel के मिलिट्री बेस पर हिज्बुल्ला का सबसे घातक ड्रोन हमला, IDF के चार जवानों की मौत और 60 से ज्यादा घायल
बता दें कि रविवार को तीन क्षेत्रों में हुए इजरायली हवाई हमलों में कुल 15 लोग मारे गए। जबकि 36 घायल हुए हैं। इन्हें मिलाकर इजरायली हमलों में लेबनान में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2225 हो गई है। ताजा इजरायली हमलों में लेबनान के करीब सौ साल पुराने एक बाजार को भारी नुकसान हुआ है। उधर, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर तीन ड्रोन से हमला किया है, जिसमें इजराय सुरक्षा बल के 4 सैनिकों की मौत हो गई। जबकि 60 से ज्यादा हमला है।