बंगाल पुलिस (सोर्स:- सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के हत्या मामले में लगातार पश्चिम बंगाल पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है। जहां आज पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग की टीम कोलकाता पहुंची, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि अब बंगाल में सियासी गर्माहट और पुलिस प्रशासन पर सवाल जवाब तेज हो जाएंगे।
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में बंगाल की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल भी खड़ हो रहे है, जहां इस घटना पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव की तेज हुई तैयारी, समीक्षा के लिए चंडीगढ़ पहुंची चुनाव आयोग की टीम
जहां एक तरफ पूरे देश में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में लोग न्याय दिलाने में सड़क पर उतर चुके है दूसरी ओर बंगाल पुलिस अभी तक इस मामले कोई बड़ी राहत का कार्य करते हुए नजर नहीं आ रही। हलांकि स्थिति को करीब से जानने और ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग की टीम आज कोलकाता पहुंच चुकी है।
कोलकाता पहुंचते ही महिला आयोग की अध्यक्ष खोंगडुप ने अपना बयान जारी किया। जहां उन्होने कहा कि पहले हम पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे, उसके बाद पीड़िता के माता-पिता से मिलेंगे। हम कल तक यहीं हैं। हम उस अस्पताल का भी दौरा करेंगे जहां यह घटना हुई थी।
ये भी पढ़ें:-वायनाड भूस्खलन में प्रभावितों को केरल बैंक ने दिया राहत, चूरलमाला शाखा में आपदा पीड़ितों के किए ऋण माफ
ट्रेनी डॉक्टर की हत्मा मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। खास तौर पर छात्रों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। कुछ दिन पहले जादवपुर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। जो जघन्य अपराध हुआ है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। बंगाल सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। बंगाल सरकार को इसके लिए जवाबदेह होना होगा।