चुनाव आयोग की टीम (सोर्स:- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़:- देश में इस साल के अंत तक चार राज्यों में चुनाव होने है, जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड जैसे राज्य शामिल है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों लगातार रूप से प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। क्योंकि ये सभी राज्य अपने स्तर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जिसके बाद अब चुनाव आयोग भी सक्रिय होकर चुनावी राज्यों में तैयारी की समीक्षा कर रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के बाद अब चुनाव आयोग की टीम दो दिनों के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। जहां ऐसा कयास लगाए जा रहे है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी दिन तारीख की घोषणा हो सकती है।
हरियाणा में होने वाले चुनाव की समीक्षा करने के लिए चंडीगढ़ पहुंची चुनाव आयोग की टीम को लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी दी। जहां चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचा। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू भी कुमार के साथ चुनावी राज्य में गए।
ये भी पढें:-मनीष सिसोदिया की रणनीति से दिल्ली फतेह करेगी ‘आप’, बीजेपी की जमानत जब्त करने पर ठोका ताल
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचा है।
चलिए अब आपको कुछ हरियाणा विधानसभा चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताते है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में मौजूदा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त होने वाला है। हरियाणा के लिए इस विधानसभा चुनाव से पहले का समय सही नहीं रहा, जहां हरियाणा में राजनीतिक संकट के अलावा बीजेपी के सामने सत्ता जाने के कई सारे संकेत दिखे। लेकिन इसके बीच चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में ताल ठोकने के लिए अपने-अपने मुद्दे पर कायम है।
ये भी पढें:-वायनाड भूस्खलन में प्रभावितों को केरल बैंक ने दिया राहत, चूरलमाला शाखा में आपदा पीड़ितों के किए ऋण माफ
अब अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टियों के समीकरण की करें तो इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मिलकर आगामी हरियाणा चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वह हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 90 विधानसभा चुनावों में अकेले चुनाव लड़ेगी। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं, जेजेपी ने 10 सीटें जीतीं और आईएनएलडी ने 1 सीट जीती। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 अक्टूबर 2024 या उससे पहले होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल 3 नवंबर को समाप्त होने वाला है। हालांकि, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है