
बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान करने वाले हुमायूं
West Bengal Politics: तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने पर अड़े विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। टीएमसी विधायक ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव डालने की घोषणा की थी। हुमायूं कबीर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराज़गी भी बताई जा रही है। उन्होंने दावा किया था कि जब वे बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखेंगे, तो सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने उनके इस पूरे अभियान से दूरी बना ली थी। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना था कि हुमायूं कबीर आगामी चुनाव में टिकट पाने के लिए दबाव की रणनीति अपनाते हुए ऐसा कदम उठा रहे थे, लेकिन उनका यह प्रयास उल्टा पड़ गया। कबीर ने बंगाल पुलिस को भी चुनौती देते हुए कहा था कि कोई भी उन्हें बाबरी मस्जिद की नींव रखने से रोक नहीं सकेगा।
खबर अपडेट की जा रही है…






