
भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकता: पश्चिम बंगाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप बंगाल की खाड़ी में आया है। इसके केंद्र धरती के 10 किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक इससे जान-माल की हानि की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है।
पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के दो अन्य राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी 20 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। एनसीएस के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दोपहर 1:32 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 थी। वहीं, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दोपहर करीब एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
EQ of M: 4.4, On: 20/05/2025 15:15:53 IST, Lat: 17.06 N, Long: 89.62 E, Depth: 10 Km, Location: Bay of Bengal. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs…@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindia pic.twitter.com/76cP2fGljn — National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 20, 2025
पश्चिम बंगाल के अलावा, मंगलवार को नेपाल में करीब दोपहर 1:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था। भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए।
20 मई को बंगाल की खाड़ी में धरती के 10 किलोमीटर गहराई पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। इससे एक दिन पहले भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। एनसीएस के मुताबिक 19 मई को भी बंगाल की खाड़ी में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं तिब्बत में 3.8 तीव्रता का और म्यांमार में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।
Miss World 2025 में भारत की मेजबानी का जलवा, जानिए तेलंगाना सरकार कितना कर रही है खर्च?
चीन में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। यह भूकंप म्यांमार से सटे चीन के इलाके में आया था। इससे पहले 12 मई पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी।






