मुंबई: मिस वर्ल्ड 2025 का 72वां संस्करण भारत में धूमधाम से आयोजित हो रहा है और यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि लगातार दूसरे साल यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता भारत में आयोजित की जा रही है। इस बार यह आयोजन हैदराबाद में हो रहा है। जहां 7 मई से 31 मई तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में दुनिया के 109 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं।
दरअसल, हाल ही में इन सभी प्रतियोगियों ने तेलंगाना की प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है। 2,000 एकड़ में फैली इस फिल्म सिटी में 109 देशों से आई प्रतिभागियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। हालांकि, इस दौरान टीका समारोह, लाइव बैंड और रेड कार्पेट रिसेप्शन ने माहौल को यादगार बना दिया।
मिस वर्ल्ड के लिए कितना खर्च कर रही तेलंगाना सरकार
तेलंगाना सरकार मिस वर्ल्ड के आयोजन को राज्य की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर मान रही है। कार्यक्रम की कुल अनुमानित लागत 54 करोड़ है, जिसमें आधी राशि यानी 27 करोड़ का योगदान तेलंगाना सरकार कर रही है। पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया था कि इसका खर्च तेलंगाना पर्यटन विभाग और मिस वर्ल्ड लिमिटेड के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Cannes 2025 में नैंसी त्यागी के आउटफिट पर छिड़ा विवाद, सिंगर नेहा भसीन ने लगाया कॉपी का आरोप, सामने आई सच्चाई
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आयोजन की कुल लागत 200 करोड़ तक बताई गई थी, जिससे विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। विपक्ष का तर्क है कि जब राज्य पर 71,000 करोड़ का राजस्व घाटा है, तब इस प्रकार के आयोजन पर इतना खर्च करना अनुचित बताया था।
तेलंगाना की अर्थव्यवस्था में मिलेगा बढ़ावा
इस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा था कि दक्षिण कोरिया ने ‘स्क्विड गेम’ और ‘बीटीएस’ जैसी सांस्कृतिक संपत्तियों का इस्तेमाल कर वैश्विक स्तर पर आर्थिक लाभ होगा। साथ ही मिस वर्ल्ड आयोजन से तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को भी एक नई गति मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, यह आयोजन न केवल सौंदर्य और संस्कृति का संगम है, बल्कि पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए अवसर में भी बढ़ावा देना भी है।