पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (सौ. सोशल मीडिया )
मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार यानी 6 मई को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। पिछले महीने मुर्शिदाबाद में हुईं सांप्रदायिक झड़पों में प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात करने के लिए सीएम ममता यहां पहुंची है।
अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं और उन्होंने स्थानीय प्रखंड विकास कार्यालय में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बीच शमशेरगंज, सुती और धुलियान सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार इस क्षेत्र के दौरे पर हैं।
बता दें, 11 अप्रैल को हुए इन दंगों में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। सीएम ममता बनर्जी ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन देते हुए हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है। सीएम ममता के मुर्शिदाबाद दौरे को देखते हुए यहां हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। सीएम बनर्जी अपने दौरा के पहले दिन यानी सोमवार को कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि यहां कोई समस्या नहीं है। प्रदर्शनकारी जिद में यहां समस्याएं खड़ी करने का काम न करें। अगर ऐसा किया जाएगा तो वह उन लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाएंगी। सीएम ममता ने साफ तौर पर चेताया कि अगर कोई मुर्शिदाबाद के लोगों का हक छीनेगा तो उनकी सुरक्षा करना उनका कर्तव्य है।
दीघा का जगन्नाथ मंदिर या धार्मिक स्टंट? ममता बनर्जी और पुरी के सेवायत आमने-सामने, जानिए पूरी कहानी
इतना ही नहीं पीड़ितों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नारा लगाया- हम दंगे नहीं, शांति चाहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बीजेपी ने मुर्शिदाबाद को लेकर जो भी आरोप लगाए उनको ममता बनर्जी ने फर्जी करार दिया है। सीएम ममता ने हिंसा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है।