
वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के दोनों बेटे 2025 का बिहार चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से एक नई पार्टी बनाई है। वहीं, तेजस्वी यादव अपने पिता द्वारा स्थापित पार्टी राजद का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच दोनों भाइयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पटना एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में तेज प्रताप यादव बस में सवार होकर रनवे की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरता हुआ दिखाई देता है। तेज प्रताप यादव के साथ मौजूद एक व्यक्ति कहता है, “तेजस्वी का विमान उड़ रहा है।” तेज प्रताप यादव पहले अपनी सीट से उठते हैं, ध्यान से आगे देखते हैं और फिर कहते हैं, “यह तेजस्वी का विमान नहीं है, वह उसमें सवार हैं।”
तेज प्रताप यादव फिर पूछते हैं, “आप हमारे साथ हैं या उनकी टीम में?” उनके साथ मौजूद व्यक्ति कहता है, “नहीं साहब, हम आपकी टीम में हैं।” तेज प्रताप जवाब देते हैं, “हां, तो हमारे बारे में बात कर लीजिए।” इसके बाद तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर को गौर से देखते रहते हैं। जब हेलीकॉप्टर उनके पास से गुज़रता है, तो वे कहते हैं, “जयचंदवा भी बैठा हुआ है इसमें।”
तेजप्रताप PA- उधर तेजस्वी यादव का प्लेन है तेजप्रताप – तेजस्वी का नहीं है तेजस्वी सवार है,तुम मेरी side हो या उनकी PA- आपकी तेजप्रताप –तो मेरी चर्चा करो ना ,उनकी नहीं 👉तेजस्वी और तेजप्रताप का हेलीकॉप्टर पास -पास था pic.twitter.com/hKktslOoPS — Nehra Ji (@nehraji77) November 4, 2025
गौरतलब है कि राजद से निकाले जाने के बाद से तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई के सहयोगी और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव को “जयचंद” कहकर संबोधित करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद यादव ने जयचंद के कहने पर उन्हें पार्टी से निकाला था।
यह भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट पर टकरा गए लालू के दोनों लाल, तेजस्वी-तेज की ‘मौन मुलाकात’ का इमोशनल VIDEO हुआ वायरल
पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच काफ़ी दूरी रही है। दोनों भाई एक-दूसरे के चुनाव क्षेत्रों में अपनी-अपनी पार्टियों के उम्मीदवार उतार चुके हैं। वे एक-दूसरे के ख़िलाफ़ प्रचार भी कर चुके हैं। एक दिन पहले ही एक कपड़ों के शोरूम में दोनों आमने-सामने हुए थे, लेकिन उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई।






