Teacher Travels 200km Students Love Viral Video Internet Reacts
रोज 200 KM का सफर तय करने वाले शिक्षक का वीडियो वायरल, बच्चों के प्यार ने रुला दिया इंटरनेट
Inspirational Teacher Story : एक शिक्षक का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों का प्यार और सम्मान देखकर लोग कह रहे हैं- यही है सच्ची कमाई।
Viral Teacher Video : कभी-कभी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि दिल को छू जाने वाली सच्ची कहानियां भी सामने लाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है।
यह वीडियो एक ऐसे शिक्षक का है, जिनके लिए पढ़ाना सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि इबादत है। वीडियो में बच्चों का सच्चा प्यार, सम्मान और शिक्षक की आंखों में छलकते आंसू यह साबित करते हैं कि असली शिक्षा किताबों से नहीं, बल्कि भावनाओं और रिश्तों से जन्म लेती है।
वीडियो की शुरुआत बेहद साधारण लेकिन दिल छू लेने वाले दृश्य से होती है। जैसे ही शिक्षक अपनी कार से स्कूल परिसर में पहुंचते हैं, वहां मौजूद बच्चे खुशी से दौड़ पड़ते हैं। कोई उनके गले लग जाता है तो कोई मुस्कुराते हुए “हैप्पी बर्थडे सर” कहता नजर आता है।
दरअसल, जिस दिन यह वीडियो शूट हुआ, उस दिन शिक्षक का जन्मदिन था। बच्चों की आंखों में खुशी और शिक्षक की नम आंखें इस रिश्ते की गहराई को बिना किसी शब्द के बयां कर देती हैं। यह पल दिखाता है कि एक शिक्षक बच्चों की जिंदगी में कितना बड़ा स्थान रखता है।
इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि यह शिक्षक रोजाना करीब 200 किलोमीटर (आना-जाना मिलाकर) का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं। इतनी लंबी दूरी और रोज की थकान के बावजूद उन्होंने कभी ट्रांसफर कराने की इच्छा नहीं जताई। शिक्षक का कहना है कि जैसे ही बच्चे उन्हें देखकर दौड़ते हुए पास आते हैं, सारी थकान अपने आप दूर हो जाती है। उनके लिए बच्चों का प्यार किसी भी वेतन या पद से कहीं ज्यादा कीमती है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @madhavsingh005 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “अगर कोई पूछे कि आपने जिंदगी में क्या कमाया, तो सर यह वीडियो दिखा दीजिए।” वहीं दूसरे ने कहा- “पैसा नहीं, ऐसा प्यार असली दौलत है।”
Teacher travels 200km students love viral video internet reacts