
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Street Talent : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यह साबित कर दिया है कि हुनर किसी मंच, पहचान या महंगे साज का मोहताज नहीं होता। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे बैठकर अपने हाथ से बनाए गए एक बेहद साधारण वाद्य यंत्र पर संगीत बजाते नजर आ रहे हैं।
उनकी उंगलियों से निकलती धुन इतनी मधुर है कि सुनने वाला पलभर के लिए सब कुछ भूल जाता है। न कोई स्टेज है, न माइक, न लाइट- फिर भी उनकी कला सीधे दिल को छू रही है।
ना कोई मंच, ना स्पॉटलाइट। सड़क किनारे बैठा एक गरीब संगीतकार अपने हाथ से बने लकड़ी के वाद्य यंत्र से बॉलीवुड धुनें बजाकर लोगों को हैरान कर देता है। यह साबित करता है कि सच्ची प्रतिभा दिल से निकलती है और कहीं भी मिल सकती है। pic.twitter.com/NLVKOE314T — JIMMY (@Jimmyy__02) December 21, 2025
इस वीडियो की सबसे खास बात सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि उस बुजुर्ग के चेहरे पर दिखने वाली सुकून भरी मुस्कान है। धुन बजाते वक्त वह पूरी तरह अपने संगीत में डूबे हुए नजर आते हैं।
ऐसा लगता है जैसे उन्हें दुनिया की किसी तारीफ या पहचान की जरूरत ही नहीं है। उनके लिए संगीत ही सब कुछ है। यही वजह है कि वीडियो देखने वाले लोग भावुक हो रहे हैं और कह रहे हैं कि असली कला वही होती है, जो दिल से निकले और सीधे दिल तक पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें : फ्लाइट में सीट नंबर 9 पर बैठी थी पायलट की पत्नी, अनाउंसमेंट सुनकर मुस्कुरा उठे यात्री
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर @Jimmyy__02 ने 21 दिसंबर को शेयर किया था, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग इस बुजुर्ग कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जहां सच्चा हुनर होता है, वहां साधन मायने नहीं रखते।”
दूसरे ने कहा, “आज के ऑटो-ट्यून के दौर में यह वीडियो ताजी हवा के झोंके जैसा है।” कई लोग इसे यादगार पल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे कलाकारों को पहचान मिलनी चाहिए। यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि कला अमीर-गरीब नहीं देखती, वह बस सच्ची होनी चाहिए।






