
लैंड स्कैम (AI Generated photo)
Pune Land Scam News : मुंढवा स्थित ‘भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग’ की 40 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी शीतल तेजवानी ने अपने ‘ऑफिस बॉय’ को मोहरा बनाया था। चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी के दस्तावेजों, कानूनी हलफनामों और अधिकार पत्रों पर इसी ऑफिस बॉय ने ‘पार्टनर’ के तौर पर हस्ताक्षर किए थे।
बावधन पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अमेडिया कंपनी को सरकारी जमीन हस्तांतरित करने की पूरी कानूनी प्रक्रिया में इस कर्मचारी का इस्तेमाल केवल कागजी खानापूर्ति के लिए किया गया। पुलिस अब इस बात की गहनता से पड़ताल कर रही है कि क्या ऑफिस बॉय को इस साजिश की जानकारी थी या उसे अंधेरे में रखकर हस्ताक्षर कराए गए।
साथ ही, तेजवानी और उसके कर्मचारी के बीच हुए वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता और नए सुबूतों को देखते हुए अदालत ने मुख्य आरोपी शीतल तेजवानी की पुलिस कस्टडी 29 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें :- Pune Metro का नया फार्मूला: टिकट से आधी कमाई, बाकी ब्रांड और विज्ञापनों से






