
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Flight Announcement Video : हवाई यात्रा से पहले पायलट का यात्रियों से बात करना आम बात है, लेकिन जब उसी फ्लाइट में पायलट की पत्नी भी सफर कर रही हो, तो माहौल थोड़ा खास और प्यारा हो जाता है।
ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट ने उड़ान से पहले अपनी पत्नी को बाकी यात्रियों से बेहद मजेदार और रोमांटिक अंदाज में परिचय कराया। यह छोटा सा पल अब इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है।
when your pilot is also your husband🥹 pic.twitter.com/VszDYOblt0 — matchagirlss (@suksesberatttt) December 23, 2025
वायरल वीडियो में पायलट फ्लाइट की अनाउंसमेंट करते हुए बताते हैं कि आज की उड़ान में उनके लिए एक “खास गेस्ट” मौजूद हैं। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि उनकी पत्नी इस फ्लाइट में सीट नंबर 9, रो A पर बैठी हुई हैं।
यह सुनते ही फ्लाइट में हल्की हंसी गूंज जाती है और कैमरे में उनकी पत्नी शर्माती हुई नजर आती हैं। यह पल इतना नैचुरल और प्यारा है कि लोग खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पा रहे।
ये खबर भी पढ़ें : ईंट से बनाया देसी हीटर! बिजली जोड़कर खाना पकाने का जुगाड़ वायरल, यूजर्स बोले- ये इंजीनियरिंग लेवल है
इस वीडियो को पायलट की पत्नी ने खुद अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि जब पायलट की पत्नी खुद फ्लाइट में बैठी हो, तो पैसेंजर्स बिल्कुल निश्चिंत रह सकते हैं।
कुछ लोगों ने इसे “कपल गोल्स” बताया, तो कुछ ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे पल ही जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं। यह वीडियो न सिर्फ रोमांस दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि प्रोफेशनल लाइफ के बीच भी प्यार और अपनापन कैसे जिंदा रखा जा सकता है। यही वजह है कि यह वीडियो अब लाखों लोगों को पसंद आ रहा है।






