Viral Video Coal Mine Workers Risky Job Shocks Internet
कोयले की खदान में जान जोखिम में डालकर काम करते मजदूरों का वीडियो वायरल, लोगों हुए भावुक
Coal Mine Viral Video कोयले की खदान में खतरनाक हालात में काम करते मजदूरों का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कहा कि ऐसे वीडियो बताते हैं कि कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर परिवार पालते हैं।
Coal Workers Risk : आज बहुत से लोग अपने काम को कोसते हैं। कोई ऑफिस के काम को मजदूरी कहता है तो कोई अच्छी खासी नौकरी होते हुए भी नाखुश दिखाई देता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ऐसे सभी लोगों की शिकायतों पर ताला लगाने का काम कर रहा है। यह वीडियो कोयले की खान का है जहां मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं।
यह काम इतना खतरनाक है कि इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी घबरा गए हैं। मेहनत मजदूरी की असली तस्वीर दिखाता यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि कुछ लोगों के लिए नौकरी सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जान जोखिम में डालकर कमाई जाने वाली रोजी रोटी है।
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि मजदूर कोयले की खदान में एक बहुत छोटी सी पटरी पर रस्सी से बंधे कंटेनर में बैठकर नीचे उतर रहे हैं। यह कंटेनर बहुत छोटा है और इसमें जाते वक्त जान जाने का भारी खतरा रहता है। किसी भी पल खदान धंस सकती है और फिर बाहर निकल पाना लगभग नामुमकिन हो सकता है। लेकिन अपने परिवार का पेट पालने के लिए मजदूर हर दिन इस खतरे का सामना करते हैं।
वीडियो के अगले हिस्से में मजदूरों को गेती और फावड़ा लेकर खदान के अंदर कोयले की परतें तोड़ते हुए दिखाया गया है। ऊपर से मलबा गिरता दिखाई देता है और मजदूर मुश्किल से खुद को बचाते हैं। सिर्फ एक छोटी सी गलती जान ले सकती है। यह दृश्य देखने के बाद कई लोग कहते नजर आए कि टेबल चेयर वाली नौकरी को कोसने से पहले इन मजदूरों को देखना चाहिए।
लोगों ने कहा- अपनी नौकरी को कोसने वालों, जरा इसे देखो
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जो लोग अपनी आसान नौकरी को भी बोझ समझते हैं उन्हें यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। कई यूज़र्स ने लिखा कि भगवान इन मजदूरों को सुरक्षित रखे क्योंकि ये अपने परिवार के लिए हर खतरा उठाते हैं।
किसी ने कमेंट किया कि “अपनी नौकरी को कोसने वालों, जरा इसे देखो।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “मर्द अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है।” वीडियो को successmantra.1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यह वीडियो सभी को यह समझा रहा है कि मेहनत हर जगह है लेकिन कुछ मेहनत सच में जान जोखिम में डालकर की जाती है।
Viral video coal mine workers risky job shocks internet