प्रेमानंद महाराज और एएसपी अनुज (सौ. सोशल मीडिया)
ASP Anuj Chaudhary Meet Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित पुलिस अफसर अनुज चौधरी का प्रमोशन हाल ही में हुआ है। जिसके बाद वह डीएसपी से एएसपी बन गए हैं। प्रमोशन मिलने के बाद एएसपी अनुज चौधरी वृंदावन प्रेमानंद महाराज से रविवार यानी 10 अगस्त को मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कुछ सवाल पूछे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
प्रमोशन मिलने के बाद अनुज चौधरी ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में जाकर उनसे आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने कानून, न्याय और नैतिक दायित्वों से जुड़े कुछ कठिन प्रश्न पूछे। जिसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मार्गदर्शन मांगा। इन सवालों के जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
अनुज चौधरी ने संत प्रेमानंद महाराज से पूछा कि वह जब भी किसी केस में कोई शख्स कहता है कि उनके बेटे ने हत्या किसी व्यक्ति की हत्या की है,लेकिन उसका कोई साक्ष्य नहीं होता है। वहीं, दूसरी ओर अगर आरोपी कहता है कि उसने अपराध नहीं किया है और वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। ऐसी स्थित में पुलिस अफसर को क्या करना चाहिए।
उन्होंने प्रेमानंद महाराज को बताया कि अगर पुलिस अपराधी को छोड़ देती है तो उस पर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लग सकता है। अगर साक्ष्य के अभाव में कार्यवाही की जाती है तो वह सही नहीं होता है। इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- ‘डॉग बाबू’-‘डोनाल्ड ट्रंप’ के बाद ‘कैट कुमार’, बिहार में SIR पर रार, फर्जी आवेदनों की बहार!
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि ऐसे समय में आपको साक्ष्य और रिपोर्ट के आधार पर आप फैसला कर सकते हैं। अगर व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसमें आपका कोई दोष नहीं है। यह उस व्यक्ति का पाप है जो यह छूट बोल रहा है। महाराज जी का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने पर किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है। लेकिन सब जानते हुए किसी के खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित होता है।
बता दें कि एएसपी अनुज चौधरी पुलिस सेवा में आने से पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान थे। वह मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव में रहने वाले हैं। साल 1997 से लेकर 2014 तक लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं। उन्होंने नेशनल गेम्स में दो रजत पदक और एशियाई चैंपियनशिप में भी पदक हासिल किया है।