जनरल कोच में सीट घेरने वालों की पुलिसवाले ने लगाई क्लास, बुजुर्ग को खड़ा देख फटकारा, वीडियो वायरल
Railway Police Viral Video : ट्रेन के जनरल कोच में बुजुर्ग को खड़ा देख पुलिसवाले ने सीट घेरकर बैठे यात्रियों को जमकर फटकार लगाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
General Coach Viral Video : अगर आपने कभी ट्रेन के जनरल कोच में सफर किया है, तो ऐसे लोगों से जरूर सामना हुआ होगा जो अपनी सीट पर किसी “आने वाले” का बहाना बनाकर दूसरों को बैठने नहीं देते। कई बार यह बात सच भी होती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग सिर्फ फैलकर बैठने या आराम के लिए सीट घेर लेते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिसवाले ने ऐसे ही यात्रियों की क्लास लगाई, जिसे देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पुलिसकर्मी ने सिखाया सीट पर कब्जा करने वालों को सबक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन के जनरल कोच में खड़ा है, जबकि कुछ लोग अंदर की सीट पर फैलकर बैठे हुए हैं। यह देख पुलिसवाला नाराज हो जाता है और यात्रियों को फटकार लगाते हुए कहता है, “तुम्हारे पिता की उम्र के हैं, थोड़ा शर्म करो। जनरल में जगह घेरना भी एक अपराध है, उतारकर केस कर दिया जाएगा।”
पुलिसवाले की सख्ती के बाद यात्री अपना व्यवहार बदलते हैं और बुजुर्ग के साथ एडजस्ट कर बैठने लगते हैं। इस दौरान वह बैग रखकर सीट घेरने वालों को भी साफ शब्दों में समझाता है कि बैग नहीं, इंसान के लिए जगह बनाओ।
वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम संतोष पंडितराव जयभाये बताया जा रहा है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल @santosh.jaybhaye.18 पर अक्सर जनरल बोगी से जुड़े ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें वह यात्रियों को एडजस्ट कराते और रेलवे नियमों की जानकारी देते नजर आते हैं।
इस वीडियो में भी वह गेट के पास बैठी महिलाओं और बच्चों को सीट पर बैठवाते दिखते हैं, वहीं एक यात्री की विंडो सीट से बैग हटाकर दूसरे पैसेंजर को बैठा देते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने पूछा था, “क्या मैंने सही किया?” इस क्लिप को हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग इसे जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए जरूरी सबक बता रहे हैं।