Son Parents First Flight Middle Class Dream Viral Video
मां-बाप को पहली बार फ्लाइट में बैठाया… बेटे ने पूरा किया मिडिल क्लास का सपना, वीडियो वायरल
Parents First Flight : एक बेटे ने अपने माता-पिता को पहली बार फ्लाइट में बैठाकर उनका बरसों पुराना सपना पूरा कर दिया, वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रहा है।
Middle Class Dream : कहा जाता है कि बच्चों की असली कामयाबी वही होती है, जब उनके अपने मां-बाप की आंखों में उनके लिए गर्व और खुशी दिखाई दे। खासकर मिडिल क्लास परिवारों में माता-पिता की आंखों में चमक किसी अवॉर्ड से कम नहीं मानी जाती।
ऐसे परिवारों में फ्लाइट में बैठना भी एक बड़े सपने जैसा होता है, जिसे पूरा करने में कई साल लग जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है।
इंस्टाग्राम पर @vishh.mms नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक बेटा अपने माता-पिता को पहली बार फ्लाइट में बैठाने एयरपोर्ट लेकर पहुंचता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि माता-पिता के चेहरे पर खुशी के साथ हल्की घबराहट भी झलक रही है। कभी वे एयरपोर्ट की चमक-दमक को हैरानी से देखते हैं तो कभी बेटे की तरफ देखकर मुस्कुरा देते हैं।
फ्लाइट के अंदर सीट पर बैठते ही माता-पिता का उत्साह और भावुकता साफ नजर आती है। वहीं बेटे के चेहरे पर भी गर्व और सुकून दिखाई देता है, मानो उसने जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच्चा प्यार और कृतज्ञता, असली सफलता ऐसी ही होती है।” दूसरे ने कहा, “यह बहुत गर्व का पल है, देखकर दिल खुश हो गया।”
कई लोगों ने इसे हर मिडिल क्लास परिवार का सपना बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट में यह भी लिखा कि यह सपना सिर्फ बेटों का ही नहीं, बेटियों का भी होता है। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि असली कामयाबी वही है, जब मां-बाप अपने बच्चों पर गर्व महसूस करें।
Son parents first flight middle class dream viral video