
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
President Family Viral Video : बच्चों की मासूम बातें और उनका बेफिक्र अंदाज अक्सर लोगों का दिल जीत लेता है। सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पोती अद्याश्री एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान अपनी दादी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में बच्ची की हरकतें इतनी मासूम और स्वाभाविक हैं कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक इवेंट में बैठी होती हैं और उनके बगल में उनकी पोती अद्याश्री बैठी रहती हैं। कुछ ही देर में अद्याश्री आसपास रखी चीजों से खेलने लगती हैं और पूरी तरह अपने बचपन की मस्ती में खो जाती हैं।
खास बात यह है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स भी पीछे बैठे बच्ची की हरकतें देख रहे होते हैं, लेकिन उसकी मासूम मस्ती देखकर कुछ कह नहीं पाते। बच्ची की यह बेफिक्र हरकतें यह दिखाती हैं कि मासूमियत किसी पद, प्रोटोकॉल या मंच की मोहताज नहीं होती।
ये खबर भी पढ़ें : खिलौने बेचते पिता के पैरों से लिपटकर सो गया मासूम, संघर्ष की यह तस्वीर देख इमोशनल हुआ इंटरनेट
इस वीडियो को फेसबुक पर एक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 15 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बच्चे मन के सच्चे होते हैं, यही हमारे देश का भविष्य हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “इतने छोटे बच्चों को क्या पता विधायक और राष्ट्रपति क्या होता है।”
कई लोगों ने प्रोटोकॉल पर भी बात की और लिखा कि बच्चों के लिए नियम नहीं होने चाहिए। वहीं एक कमेंट सबसे ज्यादा वायरल हो गया, जिसमें लिखा था, “तुम्हारे चाचा विधायक होंगे, मेरी दादी तो राष्ट्रपति हैं।” कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के लिए मुस्कान और सुकून का पल बन गया है।






