
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Father Child Struggle : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पा रहे हैं। यह वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि असल जिंदगी की एक कड़वी सच्चाई है, जो मेहनत, संघर्ष और मजबूरी की कहानी बयां करती है।
वायरल क्लिप में एक पिता सड़क किनारे खिलौने बेचकर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाता नजर आ रहा है। उसी दौरान उसका छोटा सा मासूम बच्चा, जो शायद थकान और नींद से बेहाल हो चुका है, अपने पिता के पैरों को पकड़कर वहीं सड़क पर सो जाता है। यह दृश्य दिल को छू लेने वाला है।
भावुक कर देने बाला वीडियो 😭 वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता के पैरों के पास सोता हुआ दिख रहा है, जबकि उसके पिता खिलौने बेच रहे हैं। यह वीडियो रोज़मर्रा की ज़िंदगी की रोज़ी-रोटी के पीछे की खामोश मुश्किलों और परेशानियों को दिखाता है। pic.twitter.com/qWaRDW4ehf — Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) January 8, 2026
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिता अपने काम में पूरी तरह व्यस्त है और ग्राहकों को खिलौने दिखा रहा है। वहीं उसका बच्चा, जिसके लिए पिता ही सबसे सुरक्षित जगह है, बिना किसी बिस्तर या आराम के अपने पिता के पैरों के पास लेटकर सो जाता है।
सड़क ही उसका बिस्तर बन जाती है और पिता का सहारा उसकी तकिया। यह वीडियो गरीब परिवारों की उस हकीकत को दिखाता है, जहां एक तरफ माता-पिता दिन-रात मेहनत करके घर चलाने की कोशिश करते हैं, तो दूसरी तरफ बच्चे बहुत कम उम्र में ही संघर्ष की दुनिया देख लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मेघालय में सड़क किनारे बोतलें फेंक रहा था परिवार, विदेशी ने ऐसे सिखाया सबक कि वीडियो हो गया वायरल
इस भावुक कर देने वाले वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ASwatntra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के इमोशनल कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे असली संघर्ष की तस्वीर बताया तो किसी ने पिता की मेहनत और बच्चे की मजबूरी को सलाम किया।
एक यूजर ने लिखा, “मेहनत, मजदूरी और मजबूरी की ऐसी तस्वीर शायद ही कहीं देखने को मिले।” वहीं कई लोगों ने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए दुआएं कीं। यह वायरल वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि जिंदगी हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती और कई लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी कठिन संघर्ष करते हैं।






