Pratapgarh Postal Bags Thrown On Tracks India Post Action
प्रतापगढ़ स्टेशन पर पोस्टल बैग ट्रैक पर फेंके गए, वीडियो सामने आने के बाद डाक विभाग ने की कार्रवाई
Postal Bags Viral Video प्रतापगढ़ स्टेशन पर पार्सल के बैग पटरियों पर फेंकते दिखे। वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर कार्रवाई की।
India Post Viral Video : प्रयागराज क्षेत्र के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें डाक विभाग के बैग और पार्सल रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंजाब मेल के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद शूट किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर लोगों में नाराजगी और सवाल खड़े कर दिए। मामला गंभीर होने पर इंडिया पोस्ट ने तुरंत जांच शुरू की और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सत्यता की जांच की। गुरुवार को पोस्टमास्टर जनरल (प्रयागराज) राजीव उमराव ने बताया कि विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो असली है और कर्मचारी बैगों को गलत तरीके से ट्रैक पर फेंक रहे थे। इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार को मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
जांच में सामने आया कि भारी मात्रा में आने वाले मेल बैग को समय पर शिफ्ट करने के दबाव में कर्मचारी असुरक्षित तरीके अपना रहे थे। मुख्य दिक्कत यह थी कि प्लेटफॉर्म 2 और 3 को प्लेटफॉर्म 1 स्थित RMS ऑफिस से जोड़ने वाला ढलान वाला फुटब्रिज नहीं है। फुटब्रिज न होने की वजह से कर्मचारी ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं कर पाते और मजबूरी में ट्रैक पार करके बैगों को दूसरी तरफ पहुंचाते हैं।
इंडिया पोस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही सभी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा डाक विभाग ने लखनऊ के DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) को एक आधिकारिक पत्र भी भेजा है, जिसमें आवश्यक बुनियादी ढाँचे—जैसे ढलान वाला फुटब्रिज या आसान मार्ग—की मांग की गई है, ताकि RMS का काम सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके।
यह वीडियो एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर पार्सलों के गलत तरीके से हैंडलिंग की समस्या को उजागर करता है। हालांकि, विभाग की तेज कार्रवाई से साफ है कि अब इस तरह की लापरवाही दोबारा होने नहीं दी जाएगी।
Pratapgarh postal bags thrown on tracks india post action