
सीएम की पिटाई करती हुई पुलिस (सोर्स- VIDEO)
Pakistan Video: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को गुरुवार को सड़क पर इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए। अफरीदी रावलपिंडी की अदियाला जेल के सामने पहुंचे थे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को रखा गया है। वह इमरान खान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।
स्थानीय मीडिया और सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पाकिस्तान सेना के निर्देश पर की गई थी। जेल परिसर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी और PTI समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। जैसे ही अफरीदी और उनके साथ आए अन्य नेताओं ने जेल के पास जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। अफरीदी पर लात-घूंसे बरसाए गए जिससे वह जमीन पर गिर गए।
PTI ने इस घटना को लोकतांत्रिक अधिकारों और राजनीतिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है। पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। सोहेल अफरीदी ने कहा कि सरकार को इमरान खान की हालत और सुरक्षा के बारे में साफ जानकारी देनी चाहिए। सीएम की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।
🚨 #BREAKING
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को सरेआम पीटा गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहैल अफरीदी को पाकिस्तान सेना के इशारे पर बेरहमी से पीटा गया।
हालात और खराब होने के आसार#KhyberPakhtunkhwa #Pakistan #Pashtuns #SuhailAfridi #HumanRights pic.twitter.com/5V6JewFXOQ — Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) November 27, 2025
अफरीदी ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उन्हें जनता के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अफरीदी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार इमरान खान की हालत की असली जानकारी जनता से छिपा रही है। उन्होंने देश में बिगड़ते हालात के लिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को भी जिम्मेदार ठहराया।
सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत की अफवाह फैली हुई है। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। पिछले तीन हफ्तों से उनकी बहनें उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने इजाजत नहीं दी है। इससे उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: सड़क से संसद तक गूंजा इमरान खान का मुद्दा, PTI दिया अल्टीमेटम, शहबाज के मंत्री के बयान पर हंगामा
बाद में जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि इमरान खान की सेहत नॉर्मल है। PTI ने भी सरकार से सफाई मांगी और मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच मुलाकात कराई जाए। लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सक है।
इमरान खान की बहन अलीमा खान, नोरीन नियाज़ी और डॉ. उज़मा खान कई दिनों से अदियाला जेल के बाहर धरना दे रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने भाई से मिलने नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि विरोध के दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें सड़क पर घसीटा गया। बहनों ने इसे “क्रूरता” और इमरान खान को उनके परिवार से अलग करने की साज़िश का हिस्सा बताया।






