
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Desi Dance Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वीडियो में गुलाबी साड़ी पहने, खुले बालों में एक भाभी जी स्टेज पर पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, माहौल तालियों और सीटियों से गूंज उठता है।
स्टेज के आसपास मौजूद लोग उनके डांस को देखकर खुश और हैरान नजर आते हैं। कोई मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है तो कोई तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहा है। भाभी जी का कॉन्फिडेंस और स्टेज प्रेजेंस देखते ही बनता है, यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह डांस परफॉर्मेंस मशहूर बॉलीवुड गाने ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ पर किया गया है। गुलाबी साड़ी, मैचिंग ब्लाउज और खुले लहराते बालों में भाभी जी का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स, कमर की लचक और हाथों की खूबसूरत अदाएं वीडियो को और भी खास बना देती हैं।
डांस के दौरान वह इतनी सहज और आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं कि दर्शकों की नजरें एक पल के लिए भी स्क्रीन से नहीं हटतीं। वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि यह कोई प्रोफेशनल स्टेज या डांस इवेंट है, जहां हर उम्र के लोग मौजूद हैं और उनके डांस को एंजॉय कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पटाया में भारतीय शख्स की सरेआम पिटाई, ट्रांसवुमेन के ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अप्सरा है अप्सरा”, तो किसी ने कहा, “डांस हो तो ऐसा, नजरें हटें ही नहीं।” कई यूजर्स ने उनके आत्मविश्वास और ग्रेस की तारीफ की, जबकि कुछ ने फायर, दिल और ताली वाले इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया।
यह वीडियो supriyachavanofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं। कुल मिलाकर, भाभी जी का यह डांस वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।






