
वायरल वीडियो के स्क3ीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pattaya Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और चिंता दोनों में डाल दिया है। वीडियो देखने में बिल्कुल असली लगता है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 27 दिसंबर 2025 को थाईलैंड के मशहूर टूरिस्ट शहर पटाया में हुई बताई जा रही है।
वायरल फुटेज में सड़क पर खुलेआम मारपीट और हंगामे का नजारा दिखाई देता है, जहां कई लोग एक शख्स पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। यह घटना न सिर्फ हिंसा की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसके पीछे बताई जा रही वजह ने भी लोगों को चौंका दिया है।
In Pattaya’s Walking Street chaos, an Indian tourist thought skipping payment for transgender services was a bargain hunt.
Turns out, refusing to pay turned him into the group’s free punching bag—lesson learned: always settle the bill! pic.twitter.com/mKyGysoa8F — Mohini Monarch (@MohiniWealth) January 3, 2026
दरअसल, वायरल वीडियो में ट्रांसवुमेन के एक ग्रुप को एक भारतीय शख्स की सरेआम पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कभी उसे लातें मारी जा रही हैं तो कभी थप्पड़ जड़े जा रहे हैं। मारपीट इतनी ज्यादा है कि शख्स लड़खड़ाकर गिर भी जाता है, लेकिन इसके बावजूद उस पर हमला जारी रहता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय भारतीय नागरिक राज जसुजा के रूप में की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि उसने ट्रांसवुमेन से सर्विस लेने के बाद तय रकम का भुगतान करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़ें : देर मत करो कायरों…जब खुद की लोकेशन बता मादुरो ने अमेरिका को ललकारा, अब उठा ले गई US आर्मी- VIDEO
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इस घटना को कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
दूसरी ओर, कई लोगों का कहना है कि चाहे विवाद की वजह कुछ भी हो, सरेआम हिंसा किसी भी हाल में सही नहीं ठहराई जा सकती। यह वीडियो @kamaalrkhan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं और इस पर बहस लगातार तेज होती जा रही है।






