
जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामत और MBA छात्रा आन्हीज पटेल की तस्वीर (सोर्स - सोशल मीडिया)
Education Debate : भारतीय टेक अरबपति और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। वजह है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि “25 साल की उम्र में अगर कोई MBA कर रहा है, तो वो शायद किसी तरह का बेवकूफ होगा।” उनका यह कमेंट तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने इसे असंवेदनशील बताया।
इस बीच, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ रहीं 27 वर्षीय अनाहीज पटेल ने कामत के बयान का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है। पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इतनी बड़ी पहुंच और प्रभाव रखने वाले व्यक्ति को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
पटेल ने अपने वीडियो में कहा कि भारत जैसे देश में पढ़ाई को लेकर डीमोटिवेट करना गलत है। उन्होंने कहा कि, “दुनिया कुछ लोगों के विचारों पर नहीं चलती। वीडियो में पटेल ने यह भी बताया कि कई इंडस्ट्रीज ऐसी हैं जहां MBA डिग्री के बिना एंट्री मुश्किल होती है- जैसे कंसल्टिंग, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल और फाइनेंस सेक्टर।
उन्होंने कहा कि ये सेक्टर खास कौशल, नेटवर्किंग और प्रशिक्षण की मांग करते हैं, जो MBA के जरिए ही हासिल किए जा सकते हैं। पटेल ने आगे कहा, “अगर आप 25 साल के हैं और MBA कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल भी बेवकूफ नहीं हैं। जो लोग इसका मजाक बनाते हैं, वे शायद आपकी प्रतिभा और मेहनत से असुरक्षित महसूस करते हैं।” अनाहीज पटेल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : अजीबो-गरीब हादसा – चलती कार पर आसमान से गिरी बिल्ली, महिला ड्राइवर बाल-बाल बची
अनाहीज पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी कामत के बयान की आलोचना की। कई यूजर्स ने लिखा कि कुछ सफल व्यक्तियों के कारण पूरी शिक्षा प्रणाली को गलत ठहराना एक खतरनाक सोच है।
एक यूजर ने कमेंट किया, “उच्च शिक्षा कई लोगों के लिए स्थिर और सुरक्षित करियर का रास्ता होती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास नेटवर्क, पैसा या कनेक्शन नहीं होते।”
दूसरे यूजर ने कहा, “विडंबना देखिए- यही लोग बाद में जॉब पोस्ट में लिखते हैं: ‘MBA required’।” इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है कि सफलता का रास्ता पढ़ाई से होकर जाता है या सिर्फ अपवादों पर भरोसा करके तय होता है।






