
सभा में भड़के अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar Viral Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती से अपना कैंपेन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने बारामती तालुका में मालेगांव नगर पंचायत के लिए एक पब्लिक मीटिंग की। इस मीटिंग से उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और बागियों को चेतावनी दी।
अजित पवार ने कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं। तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हारा काम करूंगा। अगर तुम मुझे काटोगे, तो मैं तुम्हें काटूंगा, ऐसा कहते हुए उन्हाेंने वोटर्स के साथ-साथ बागियों को भी चेतावनी दी है। अजित पवार के इस बयान के बाद लोग रिएक्शन दे रहे हैं। उन पर कैंडिडेट्स पर दबाव बनाने का आरोप लगा है।
मालेगांव में हुई यह मीटिंग जहां खबरों में है, वहीं अजित पवार एक बार फिर गुस्से में दिखे। अजित पवार आज जालना के दौरे पर हैं। आज उनकी परतुर नगर परिषद में बैठक होनी है। हालांकि, इस मीटिंग के शुरू होने से पहले ही अजित पवार सीधे पुलिस पर भड़क गए।
‘अरे कळत नाही का…’, जालना में उम्मीदवारों को कुर्सी नहीं मिलने पर अजित पवार भड़क गए।#AjitPawar #Jalna #MaharashtraPolitics #Maharashtra #NCP pic.twitter.com/jro1lSJsE4 — Akash Masne (@AkashMasne5995) November 22, 2025
अजित पवार का गुस्सा इस बात पर फूटा कि मीटिंग की जगह पर NCP कैंडिडेट्स को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं दी गईं। वह मंच से उठे और हाथ में माइक्रोफोन लेकर सीधे पुलिस पर चिल्लाने लगे। उन्होंने यह भी सलाह दी कि स्टेज के सामने कुर्सियां लगाकर कैंडिडेट्स के बैठने का इंतजाम किया जाए। अजित पवार का यह वीडियो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
“मैं सभी पुलिस वालों से कहना चाहता हूं, मेरे कैंडिडेट्स की कुर्सियां स्टेज के सामने लगाओ। मैं उनसे कह रहा हूं और उन्हें यहां बैठाओ… अरे, उन्हें बाहर निकालो… कुर्सियां हटाओ… समझ में नहीं आ रहा?” अजित पवार इन शब्दों से पुलिस और कार्यकर्ताओं पर गुस्सा हो गए।
यह भी पढ़ें:- कल्याण के आइडियल कॉलेज में छात्रों ने पढ़ी नमाज, VHP की आपत्ति से मचा हंगामा, VIDEO वायरल
जहां अजित पवार पहले से ही मालेगांव में मीटिंग की वजह से विवादों में थे, वहीं उन्होंने मीटिंग की जगह पर पुलिस को सीधे संबोधित किया है। इससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, लोकल बॉडी इलेक्शन से पहले अजित पवार ने पूरे राज्य में दौरा शुरू कर दिया है। वह ज्यादा से ज्यादा कॉरपोरेटर जिताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अजित पवार पहली दो मीटिंग में दिए गए बयानों की वजह से चर्चा का विषय बन रहे हैं।






