वायरल वीडियो (सौ. सोशल मीडिया)
Viral Video: देशभर में ठंड का कहर सितम ढा रहा है। कई इलाकों में इस समय बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है। कुछ दिनों से सर्दी का कहर इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घर से कम निकलना शुरू कर दिया है। इस हाड़ कंपाती सर्दी में बाइक चलाना पड़ जाए तो बहुत ही मुश्लिक होती है। क्योंकि बाइक चलाते समय ठंडी हवा लगती है जिससे हाथ पैर अकड़ने लगते हैं। इस ठंड से बचने के लिए युवक ने देसी जुगाड़ निकाला है। जिससे सर्दियों में आप बाइक भी आराम से चला पाएंगे और हवा भी नहीं लगेगी।
अक्सर भारतीय लोग अपने जुगाड़ की वजह से जाने जाते हैं। गरीब और कम खर्च में अक्सर ये देसी जुगाड़ लोगों की मदद कर देते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ व्यक्ति ने बाइक चलाने के लिए भी निकाला है। जहां पर वह बाइक हैंडल का कवर बनाता है। जिससे सर्दियों में हवा से बचा जा सके।
इस तरह का देसी जुगाड़ शायद ही आपने देखा होगा। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर युवक की काफी तारीफ की जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाने से पहले बोरी को कुछ इस तरह से काटता है कि बाइक का हैंडल उसमें फिट हो जाता है। इसके बाद युवक बाइक की हैंडल पकड़ने के लिए बोरी में अपने हाथ को घुसा लेता है। इस तरह के वह सर्दी में बाइक चलाने के आसान तरीका अपनाता है। जिसे देखकर आपको लगेगा कि इससे हाथ में जरा भी ठंड नहीं लगेगी।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस वीडियो को देखकर लोग युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस तरह का जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @maximum_manthan के नाम से शेयर किया गया है। इस पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि अब बाइक पर हाथ को ठंड नहीं लगेगी। वहीं एक व्यक्ति कहता है कि भाई पाषाण युग से है। एक यूजर ने लिखा कि ग्लव्स बनाने वाले कहेंगे तोबा तोबा सारा मूड खराब कर दिया।