रूस की कैद से रिहा हुए यूक्रेनी सैनिक (फोटो- सोशल मीडिया)
Prisoner Exchange Between Russia-Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली का एक और दौर शुरू हुआ है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस और यूक्रेन ने रविवार को 146 और कैदियों की अदला-बदली की। यह अदला-बदली ऐसे समय में हुई जब दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसे शांति समझौते के लिए एक अच्छी शुरुआत की तरह देखा जा रहा है।
यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के आठ निवासियों को भी वापस भेज दिया। अगस्त 2024 में हुए अचानक हमले में यूक्रेन ने इस क्षेत्र पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया था। इसके बाद रूसी सेना ने इस साल की शुरुआत में इसे फिर से अपने कब्जे में ले लिया था। यह अदला-बदली यूक्रेन के लिए कई मायनों में खास है क्योंकि रविवार को वो अपना 34वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस अदला-बदली में मध्यस्थता की। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का तीसरा दौर 23 जुलाई को इस्तांबुल में हुआ था। वार्ता के बाद रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि दोनों पक्ष कम से कम 1,200 कैदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए हैं।
❗️POW Swap Completed: 146 Soldiers Freed From Kiev Captivity
Eight civilians who had been illegally imprisoned by Ukrainian forces were also released. According to RT sources, Kiev has refused to take some of the 146 Ukrainians sent by Russia. pic.twitter.com/Tyk4exrTR7
— RT_India (@RT_India_news) August 24, 2025
इससे पहले जुलाई में रूस और यूक्रेन ने संघर्षबंदियों की अदला-बदली की थी, जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने तुर्की में अपनी तीसरी दौर की सीधी वार्ता की थी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह अदला-बदली 2 जून को इस्तांबुल में हुई थी और पिछली वार्ता के दौरान दोनों पक्षों द्वारा किए गए समझौतों के अनुसार की गई।
रूस और यूक्रेन ने 16 मई और 2 जून को इस्तांबुल में दो दौर की सीधी वार्ता की। दूसरे दौर के दौरान वे गंभीर रूप से बीमार और घायल कैदियों और 25 वर्ष से कम आयु के सैनिकों की अदला-बदली, साथ ही शहीद सैनिकों के शवों के हस्तांतरण पर सहमत हुए।
यह भी पढ़ें: रूस ने बताया किसी की वजह से खत्म नहीं हो रहा यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की पर लगाए गंभीर आरोप
युद्धबंदियों के इलाज के लिए यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय के अनुसार, इस्तांबुल समझौतों के अनुसार 1,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक स्वदेश लौट आए हैं। केवल 40 मिनट तक चली वार्ता के बाद यूक्रेन के मुख्य प्रतिनिधि रुस्तम उमरोव ने कहा, “मानवीय प्रगति हुई है, लेकिन शत्रुता समाप्त करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि, हालांकि हम रूस के साथ शांति समझौता करने को लेकर तैयार है पर उसमें अभी और समय लग सकता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)