मंत्रिपद को लेकर क्या बोलीं मैथिली ठाकुर? सरप्राइज के तौर पर मिल सकती है बड़ी भूमिका
Maithili Thakur: बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर ने नीतीश कुमार के विधायक दल का नेता चुने जाने पर खुशी जताई। मंत्रिपद की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के हर आदेश को मानेंगी।
अलीनगर विधायक मैथिली ठाकुर का मंत्रिपद पर बयान: पार्टी जो कहेगी, वही करूंगी; बीजेपी दे सकती है 'सरप्राइज'
Follow Us
Follow Us :
Maithili Thakur On Minister Post: बिहार की राजनीति में युवा चेहरे के रूप में उभरी, पटना की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं। सबसे कम उम्र की विधायक होने के कारण उनकी भूमिका पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, खासकर मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दिए जाने की अटकलों के बीच।
सोमवार को विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचीं मैथिली ठाकुर ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और आज के दिन को पार्टी के लिए बड़ा और खास दिन बताया।
बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस महत्वपूर्ण मौके पर एनडीए के सभी विधायक मौजूद रहे, जिनमें मैथिली ठाकुर भी शामिल थीं।
जब उनसे सरकार में उनकी संभावित भूमिका या मंत्रिपद को लेकर सवाल किया गया, तो मैथिली ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि, “जो भी पार्टी का आदेश होगा, उसे मानूंगी।” उन्होंने इशारों-इशारों में यह साफ कर दिया कि वह पार्टी नेतृत्व के हर फैसले को स्वीकार करेंगी।
25 साल की उम्र में मिली बड़ी जीत
मात्र 25 साल की उम्र में विधायक बनकर मैथिली ठाकुर ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि वह राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक भी हैं। उनकी इस प्रचंड जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि बीजेपी उन्हें सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी दे सकती है।
मैथिली ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है भाजपा
हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी एक सरप्राइज पैकेज के तौर पर मैथिली ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। उनकी लोकप्रियता और युवा प्रतिनिधित्व को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिलना संभव माना जा रहा है।